Loading election data...

Aligarh News: नए साल से विकास के पथ पर दौड़ेगा अलीगढ़,1 अरब 72 करोड़ से शहर का होगा कायाकल्प

स्मार्ट सिटी के लिए 1 अरब 72 करोड़ 50 लाख की योजना तैयार की है. जिम्मेदारी नगर निगम, एडीए, पीडब्ल्यूडी और लोक निर्माण विभाग को दी गई है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 10, 2021 2:47 PM

Aligarh News: आगामी जनवरी 2022 से अलीगढ़ शहर स्मार्ट सिटी बनने जा रहा है. यहां सड़क, चौराहे, फुटपाथ, स्कूलों का जीर्णोद्धार के साथ-साथ, जवाहर भवन का सुंदरीकरण, वैंडिंग जोन, फूड प्लाजा सहित शहर के कायाकल्प और सुंदरीकरण के लिए स्मार्ट सिटी ने 1 अरब 72 करोड़ 50 लाख की योजना तैयार की है. इसकी जिम्मेदारी नगर निगम, एडीए, पीडब्ल्यूडी और लोक निर्माण विभाग को दी गई है.

शहर पर खर्च होंगे 1 अरब 72 करोड़ 50 लाख

अलीगढ़ के कमिश्नरी सभागार में कमिश्नर गौरव दयाल की अध्यक्षता में स्मार्ट सिटी, नगर निगम, एडीए, पीडब्ल्यूडी, लोक निर्माण विभाग, विद्युत विभाग के साथ बैठक हुई, जिसमें नए साल में जनवरी, 2022 से विभिन्न योजनाओं पर काम शुरू करने के निर्देश दिए. इन योजनाओं के लिए 1 अरब 72 करोड़ 50 लाख रुपए शहर पर खर्च करने पर मुहर लगी है.

शहर में होंगे ये काम

  • मुख्य सड़कों, डिवाइडर और सार्वजनिक स्थानों पर बागवानी और पौधारोपण, सड़क किनारे लगे पेड़ों पर रोशनी की व्यवस्था

  • जवाहर भवन का सुंदरीकरण

  • 30 स्थानों पर स्मार्ट वेंडिंग जोन, जहां यूरिनल, पेयजल, डस्टबिन, स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था

  • फूड प्लाजा स्थापित करना

  • क्वार्सी, सासनीगेट, सूतमिल और एटा चुंगी चौराहे के सुंदरीकरण के अलावा वहां भूमिगत विद्युत व्यवस्था, जल निकासी, सड़कें बनाने का काम

  • रसलगंज, नई बस्ती, घुडिय़ाबाग, पुलिस लाइन, देहलीगेट, ऊपरकोट, रेलवे रोड स्थित प्राथमिक विद्यालय व बराई स्थित राजकीय कन्या इंटर कालेज का आधुनिकीकरण और सुंदरीकरण

  • बरछी बहादुर दरगाह से अब्दुल खालिक रोड क्रासिंग, इस क्रासिंग से मदारगेट क्रासिंग व मीनाक्षी पुल से छर्रा अड्डा क्रासिंग तक, बन्नादेवी चर्च से रेलवे रोड क्रासिंग, अब्दुल करीम क्रासिंग से जीटी रोड क्रासिंग, देहलीगेट से बारहद्वारी और मालगोदाम क्रासिंग से अब्दुल करीम क्रासिंग तक कैरिजवे निर्माण

इन विकास कार्यों पर होगा खर्च

  • 45 करोड़ से क्वार्सी, सासनीगेट, सूतमिल और एटा चुंगी चौराहे का सुंदरीकरण

  • 5.50 करोड़ से आठ स्कूलों का आधुनिकीकरण और सुंदरीकरण

  • 90 करोड़ से कैरिजवे किए जाएंगे विकसित

  • 5 करोड़ से मुख्य सड़क, डिवाइडर, सार्वजनिक स्थानों पर बागवानी और पौधारोपण

  • 2 करोड़ से सड़क की पटरियों पर रोशनी और सुंदरीकरण

  • 10 करोड़ से जवाहर भवन का सुंदरीकरण

  • 9 करोड़ से 30 स्मार्ट वेंडिंग जोन जोन होंगे विकसित

  • 6 करोड़ से 10 स्थानों पर फूड प्लाजा

रिपोर्ट चमन शर्मा, अलीगढ़

Next Article

Exit mobile version