अलीगढ़ को जल्द मिलेगी पहले आयुष अस्पताल की सौगात, मरीजों को मिलेगा खास फायदा
Aligarh News: अलीगढ़, हाथरस, एटा, कासगंज के लोगों को जल्दी ही पहला आयुष अस्पताल मिली जाएगा. प्रदेश सरकार ने जिले में 50 बैड के आयुष अस्पताल के निर्माण को स्वीकृति दे दी है.
Aligarh News: अलीगढ़, हाथरस, एटा, कासगंज के लोगों को जल्दी ही पहला आयुष अस्पताल मिली जाएगा. प्रदेश सरकार ने जिले में 50 बैड के आयुष अस्पताल के निर्माण को स्वीकृति दे दी है. एक एकड़ (पांच बीघा) जमीन पर इसका निर्माण होना है. शासन स्तर से इस अस्तपाल के लिए डीएम को पत्र लिखकर जमीन मांगी गई है.
अलीगढ़ में बनेगा आयुष अस्पताल… शासन की मंजूरी के बाद अलीगढ़ मंडल का पहला आयुष अस्पताल जल्दी ही अलीगढ़ शहर के 10 किलोमीटर के दायरे में बन जाएगा. इस अस्पताल में पूरी तरीके से आयुष चिकित्सा विधा के माध्यम से ओपीडी के साथ-साथ मरीजों को भर्ती भी किया जा सकेगा. आयुष अस्पताल 50 बेड का होगा. जिसमें आयुष चिकित्सा से रोगियों का इलाज किया जाएगा.
Also Read: Bareilly: मौलाना तौकीर रजा बोले- जेल ही नुपुर शर्मा के लिए सबसे सुरक्षित जगह, कोई अनहोनी हुई तो…
एक एकड़ जमीन की तलाश… अलीगढ़ शहर में आयुष अस्पताल के लिए स्थानीय प्रशासन से 1 एकड़ जमीन की मांग की गई है, जो अलीगढ़ शहर के 10 किलोमीटर के दायरे में होनी चाहिए. कोल तहसील ने जमीन का चिह्नाकन शुरू कर दिया है. जमीन मिलते ही प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा जाएगा, इसके बाद निर्माण कार्य शुरू होगा.
आयुष अस्पताल में होंगी ये सुविधाएं… आयुर्वेद, योग, यूनानी, होम्योपैथिक से रोगियों का इलाज होगा. अस्पताल में सर्जरी, अल्ट्रासाउंड, ईएनटी, गठिया, मेडिसिन, बाल रोग, स्त्री रोग विभाग, पैथालाजी, इमरजेंसी की भी सुविधा होगी.
अस्पताल में होगा इतना स्टाफ… आयुष अस्पताल में 1 मेडिकल सुपरिटेंडेंट, 1 रेजीडेंट डाक्टर, 12 नर्सिंग स्टाफ, 2 पंचकर्म टेक्निशयन, 1 योग प्रशिक्षक, 3 फार्मासिस्ट, 2 प्रयोगशाला टेक्निशियन, 1 एनएसथेटिक, 1 रेडियोलाजिस्ट, 1 रोग विज्ञानी, 1 नेत्र विशेषज्ञ, 1 सर्जन, 1 स्त्री रोग विशेषज्ञ तैनात रहेंगे.