Aligarh : सीमा में घुसपैठ को लेकर हुए टकराव में किन्नरों ने युवक का प्राइवेट पार्ट काटा, चवन्नी सहित 6 पर FIR
क्षेत्राधिकार सिविल लाइन का कहना है कि किन्नर का मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है. मेडिकल रिपोर्ट और अन्य तथ्यों के आधार पर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी.
अलीगढ़ : किन्नरों में एक- दूसरे के इलाके में घुसपैठ को लेकर टकराव हो गया. सीमा विवाद में किन्नरों ने एक युवक का प्राइवेट पार्ट काट दिया. युवक करीब 15 साल से किन्नरों के एक समूह के साथ रहकर नाचने-गाने का काम करता था. थाना जवा में घटना को लेकर छह किन्नरों पर मुकदमा दर्ज कराया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
युवक 15 साल से किन्नरों की टोली के साथ कर रहा था काम
जवां थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार किन्नरों के दो गुटों के बीच इलाके को लेकर विवाद चल रहा है. युवक जिस किन्नर गुट के साथ नाचने गाने का काम करता आ रहा है उसके विरोधी गुट ने बताया जा रहा है कि दूसरे पक्ष ने उसका निजी अंग काटने के बाद बेहोशी की हालत में छोड़ दिया . होश आने पर युवक ने 6 किन्नरों के विरुद्ध थाना जवां में शिकायत दर्ज कराई है. बुलंदशहर निवासी युवक के अनुसार वह 14 – 15 साल से रामपुर कासिमपुर पावर हाउस में रहकर किन्नरों के साथ नाचने गाने का काम कर रहा है.
अपहरण करने के बाद वारदात को दिया अंजाम
25 अगस्त को युवक रामपुर से बुलंदशहर जिले में स्थित अपने गांव जा रहा था. जवां बाईपास पर पहुंचते ही पीछे से एक बोलेरो गाड़ी में किन्नर चवन्नी, अनीता, मुस्कान, शिवम, सिमरन और गायत्री पहुंची. सभी ने उसे जबरन गाड़ी में डाला और नशीला पदार्थ सुधाकर बेहोश कर दिया. 31 अगस्त को सुबह जब होश आया तो वह जवा बाईपास पर पड़ा था. उसका निजी अंग काटा जा चुका था . पेशाब करने पर उसे खून आ रहा था. पीड़ित की तहरीर पर छह किन्नरों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज हो गई है.
क्षेत्राधिकार सिविल लाइन अशोक कुमार सिंह ने बताया कि दो किन्नर गुटों के बीच में पूर्व से विवाद चल रहा है. इसमें एक किन्नर पक्ष द्वारा पूर्व में 156 (3) के अंतर्गत थाना जवां में अभियोग पंजीकृत कराया गया था. इसकी विवेचना प्रचलित है. इसी गुट के युवक जो किन्नरों के साथ रहकर नाच गाने का काम करता है. अपना प्राइवेट पार्ट कटने के संदर्भ में दूसरे गुट के खिलाफ तहरीर दी गई है. इसका थाना जवां में अभियोग दर्ज किया गया है. किन्नर का मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है. क्षेत्राधिकार सिविल लाइन ने बताया कि मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है. मेडिकल रिपोर्ट और अन्य तथ्यों के आधार पर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी.