भारतीय स्टार लक्ष्य सेन (Lakshya Sen ) ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप (All England Open ) के फाइनल में विश्व के नंबर एक खिलाड़ी और टोक्यो ओलंपिक के स्वर्ण पदक विजेता विक्टर एक्सेलसेन से सीधे गेम में हार गये, जिससे उनके ट्रॉफी जीतने का सपना टूट गया. भारत की ओर से प्रकाश पादुकोण (1980) और पुलेला गोपीचंद (2001) ने इंग्लैंड चैंपियनशिप का खिताब जीता है.
फाइनल से पहले नर्वस थे लक्ष्य सेन
ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप फाइनल में हारने के बाद लक्ष्य सेन ने बड़ा खुलासा किया है. लक्ष्य ने बताया कि फाइनल मुकाबले से पहले वो काफी नर्वस थे. लक्ष्य ने अपने फैन्स को धन्यवाद कहा है. उन्होंने कहा, मैं उन सभी को धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने मेरा समर्थन किया… मैं इस फॉर्म को आगे भी जारी रखना चाहता हूं. ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप 2022 के फाइनल में खेलने से मुझे आत्मविश्वास मिला. मैं मैच से पहले नर्वस था.
Also Read: BWF World Rankings: लक्ष्य सेन ने लगायी लंबी छलांग, श्रीकांत को झटका, टॉप 10 में पीवी सिंधु
I want to thank everyone who supported me… I would like to continue this form ahead in the tournament. Playing in the All England Badminton Championship 2022 finals gave me self-confidence; I was nervous before the match but I keep growing: Lakshya Sen, Int'l Badminton Player pic.twitter.com/KPPu3MV7Ii
— ANI (@ANI) March 22, 2022
डेनमार्क के एक्सेलसेन ने लक्ष्य को 10-21, 15-21 से हराया
ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप के खिताबी मुकाबले में डेनमार्क के एक्सेलसेन से 10-21, 15-21 से हार का सामना करना पड़ा. यह मैच 53 मिनट तक चला.
स्विस ओपन सुपर 300 बैडमिंटन टूर्नामेंट से हटे लक्ष्य
ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप के उप विजेता रहे लक्ष्य सेन ने पिछले दो सप्ताह के व्यस्त कार्यक्रम के कारण सोमवार को स्विस ओपन सुपर 300 बैडमिंटन टूर्नामेंट से हटने का फैसला किया. अल्मोड़ा के रहने वाले 20 वर्षीय सेन पिछले दो सप्ताह में जर्मन ओपन और ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचे थे. स्विस ओपन में सेन को अपना पहला मैच हमवतन समीर वर्मा से खेलना था. सेन ने पिछले कुछ समय में शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने दिसंबर में विश्व चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता जबकि जनवरी में इंडिया ओपन के रूप में अपना पहला सुपर 500 खिताब हासिल किया. इसके बाद वह जर्मन ओपन और ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचे.