रांची में ऑल इंडिया ओपन कराटे प्रतियोगिता 13 और 14 मई को, 70 गोल्ड मेडल के लिए भिड़ेंगे देशभर के 700 खिलाड़ी
झारखंड की राजधानी रांची के खेलगांव मेगा स्पोर्ट्स कॉम्पलैक्स में 13 और 14 मई को ऑल इंडिया ओपन कराटे चैंपियनशिप का आयोजन किया जायेगा. इस प्रतियोगिता में देशभर के 700 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे और 70 गोल्ड मेडल के लिए दम दिखायेंगे.
झारखंड की राजधानी रांची के हरिवंश टाना भगत इंडोर स्टेडियम में सिकोकई कराटे डू इंटरनेशनल झारखंड की मेजबानी में और सिकोकई कराटे डू इंटरनेशनल इंडिया के तत्वाधान में 13 और 14 मई को ऑल इंडिया ओपन इन्विटेशनल कराटे चैंपियनशिप का आयोजन किया जायेगा. दो दिनों तक चलने वाले इस चैंपियनशिप का संचालन विश्व कराटे संघ एवं एशियन कराटे संघ के जज एवं रैफरी की देखरेख में राष्ट्रीय कराटे संघ के जजों एवं रैफरियों के द्वारा किया जायेगा.
12 मई को होगा खिलाड़ियों का रजिस्ट्रेशन
यह जानकारी प्रतियोगिता के मुख्य आयोजक एवं सिकोकई कराटे डू इंटरनेशनल झारखंड के राज्य प्रतिनिधि रेंसी सुनील किस्पोट्टा ने दी. उन्होंने बताया कि 70 स्वर्ण पदक के लिए देश भर से आये लगभग 700 खिलाड़ी आपस में भिड़ेंगे. प्रतियोगिता सब जूनियर, जूनियर, कैडेट और सीनियर वर्ग में होगा. कई अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी भी इस प्रतियोगिता में भाग लेंगे. खिलाड़ियों को 13 मई को दोपहर 12 बजे तक अपनी उपस्थिति दर्ज करानी है, जिसके बाद उनका रजिस्ट्रेशन किया जायेगा.
Also Read: अंतरराष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में झारखंड के खिलाड़ियों ने लहराया परचम, 16 गोल्ड सहित जीते 31 पदक
झारखंड में पहली बार हो रहा है इस प्रतियोगिता का आयोजन
झारखंड में पहली बार अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाओं के साथ इस प्रतियोगिता का आयोजन होगा जिसमें स्पोर्ट्स डेटा के माध्यम से खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में भाग लेंगे. इस सुविधा से खिलाड़ी मैच के दौरान अपना समय और अपने प्वांट्स एलईडी स्क्रीन पर देख पायेंगे. साथ ही दर्शकों को भी आसानी से समझ में आयेगा कि किस प्रतिभागी का स्कोर ज्यादा है कौन जीत रहा है. बेंगलुरु से आ रही टीम स्पोर्ट्स डेटा का संचालन करेगी.
कराटे इंडिया के अध्यक्ष और सचिव रहेंगे मौजूद
सुनील किस्पोटा ने बताया कि झारखंड की धरती पर पहली बार राष्ट्रीय कराटे संघ कराटे इंडिया ऑर्गेनाइजेशन के अध्यक्ष सिहान विजय तिवारी एवं महासचिव सिहान संजीव जांगरा का आगमन हो रहा है. दोनों इस प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह एवं समापन समारोह में मौजूद रहेंगे. प्रतियोगिता की सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. खिलाड़ियों एवं अधिकारियों के ठहरने एवं खाने पीने की व्यवस्था खेल गांव के डॉरमेट्री वीआईपी गेस्ट हाउस एवं शहर के विभिन्न होटलों में की गयी है.
17 और 18 जून को दिल्ली में होगा इंटरनेशनल चैंपियनशिप
प्रतियोगिता का उद्घाटन 13 मई को दोपहर दो बजे खेल निदेशक सरोजिनी लकड़ा, कराटे इंडिया के अध्यक्ष विजय तिवारी, महासचिव संजीव जांगरा, पद्माश्री मुकुंद नायक सहित कई और अतिथि करेंगे. उद्घाटन के पूर्व रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये जायेंगे. चैंपियनशिप का समापन समारोह 14 मई को शाम 5 बजे होगा, जिसके मुख्य अतिथि पूर्व उपमहापौर अजय नाथ शहदेव होंगे. इस प्रतियोगिता में उम्दा प्रदर्शन करने वाले झारखंड के खिलाड़ी आगामी माह 17 और 18 जून को दिल्ली में आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे.