Loading election data...

Hockey Championship: रांची में होगी ऑल इंडिया रेलवे महिला हॉकी चैंपियनशिप, 9 टीमें लेंगी भाग

43वीं ऑल इंडिया रेलवे महिला हॉकी चैंपियनशिप का आयोजन रांची रेल डिवीजन द्वारा किया जायेगा. पांच वर्ष बाद एक बार फिर राजधानी के अलावा पूरे झारखंड व दूसरे राज्य के हॉकी प्रेमी इन मैचों का लुत्फ उठा सकेंगे.

By Sanjeet Kumar | November 10, 2022 11:05 AM

Jharkhand: रांची में अगले माह 20-26 दिसंबर तक 43वीं ऑल इंडिया रेलवे महिला हॉकी चैंपियनशिप का आयोजन होगा. इसके मुकाबले रेलवे हॉकी स्टेडियम में खेले जायेंगे. चैंपियनशिप को लेकर हटिया स्थित सेरसा स्टेडियम में तैयारी भी शुरू कर दी गयी है. चैंपियनशिप का मुख्य आकर्षण में टोक्यो ओलिंपिक में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करनेवाली खिलाड़ी होंगी. इन सितारे खिलाड़ियों में झारखंड की निक्की प्रधान, सलीमा टेटे, संगीता कुमारी के अलावा नवजोत कौर, दीपग्रेस एक्का, गुरजीत कौर, वंदना कटारिया, सुशीला चानू, नेहा गोयल, नवनीत कौर शामिल हैं.

रांची रेल डिवीजन करेगा महिला हॉकी चैंपियनशिप का आयोजन

इस प्रतियोगिता में कुल नौ टीमें भाग लेंगी. इनमें दक्षिण-पूर्व रेलवे महिला हॉकी टीम के अलावा नॉर्थ रेलवे, मध्य रेलवे, ईस्टर्न रेलवे, उत्तर पूर्व रेलवे, रेल कोच फैक्टरी कपूरथला, नॉर्थ ईस्टर्न रेलवे, ईस्ट सेंट्रल रेलवे हाजीपुर व सीएनडब्ल्यू चितरंजन की टीमें शामिल हैं. ’43वीं ऑल इंडिया रेलवे महिला हॉकी चैंपियनशिप का आयोजन रांची रेल डिवीजन द्वारा किया जायेगा. पांच वर्ष बाद एक बार फिर राजधानी के अलावा पूरे झारखंड व दूसरे राज्य के हॉकी प्रेमी इन मैचों का लुत्फ उठा सकेंगे. इसकी तैयारी की जा रही है.’- प्रदीप गुप्ता, डीआरएम

Also Read: IND vs ENG T20 WC Semifinals: भारत और इंग्लैंड के बीच टक्कर, देखें वेदर-पिच रिपोर्ट और संभावित प्लेइंग XI
स्टेडियम में दर्शकों की बैठने की क्षमता बढ़ी

रांची रेल डिवीजन द्वारा हॉकी स्टेडियम में कई सुविधाओं में बढ़ोतरी की गयी है. पूर्व में यहां दर्शकों के बैठने की क्षमता एक हजार थी, जिसे बढ़ा कर साढ़े तीन हजार कर दी गयी है. वहीं खिलाड़ियों व कोच के लिए अत्याधुनिक कक्ष, शौचालय, जिम, भोजन के लिए लॉन आदि की व्यवस्था में भी बढ़ोतरी की गयी है.

Also Read: Ind vs Eng Weather: बारिश के कारण अगर रद्द हुआ भारत-इंग्लैंड मुकाबला, फिर किसे मिलेगी फाइनल में एंट्री

Next Article

Exit mobile version