23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Women’s Hockey Championship: रेल कोच फैक्ट्री कपूरथला और मध्य रेलवे की टीम के बीच आज होगा खिताबी मुकाबला

Women's Railway Hockey Championship: अखिल भारतीय महिला रेलवे हॉकी चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला आज रेल कोच फैक्ट्री कपूरथला और मध्य रेलवे के बीच और तीसरे और चौथे स्थान के लिये मैच दक्षिण पूर्व रेलवे और उत्तर मध्य रेलवे के बीच खेला जायेगा.

Women’s Railway Hockey Championship: हटिया रेलवे के एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम में चल रहे 43वीं अखिल भारतीय महिला रेलवे हॉकी चैंपियनशिप में आज (26 दिसंबर) रेल कोच फैक्ट्री कपूरथला और मध्य रेलवे की टीम के बीच खिताबी मुकाबला खेला जायेगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला दोपहर 2.30 बजे शुरू होगा. रविवार को यहां दो सेमीफाइनल मुकाबले खेले गये. पहले सेमीफाइनल में रेल कोच फैक्ट्री कपूरथला ने उत्तर मध्य रेलवे को 3-2 से हराकर फाइनल में जगह बनायी तो दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में दक्षिण पूर्व रेलवे को मध्य रेलवे ने 4-2 से हराया.

कपूरथला ने उत्तर मध्य रेलवे को हराया

सेमीफाइनल मुकाबले के दौरान न्यायाधीश बीबी मंगलमूर्ति और मंडल रेल प्रबंधक प्रदीप गुप्ता मौजूद थे. पहले सेमीफाइनल में रेल कोच फैक्ट्री कपूरथला ने उत्तर मध्य रेलवे को 3-2 से हराया. विजेता टीम की ओर से गगनदीप कौर ने दो गोल और अमरिंदर कौर ने एक गोल किया. वहीं मध्य रेलवे की ओर से गुरजीत कौर और अंजलि गौतम ने एक-एक गोल किया. गगनदीप कौर को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया. वहीं दूसरे सेमीफाइनल में दक्षिण पूर्व रेलवे को मध्य रेलवे ने 4-2 से हराया. विजेता टीम की ओर से प्रीति दूबे ने दो, वंदना कटारिया व मोनिका मिलक ने एक-एक गोल किया.

डुंगडुंग एवं सलीमा टेटे ने एक-एक गोल किया

वहीं दक्षिण पूर्व रेलवे की ओर से अलका डुंगडुंग एवं सलीमा टेटे ने एक-एक गोल किया. इसमें सलीमा टेटे को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया. चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला आज रेल कोच फैक्ट्री कपूरथला और मध्य रेलवे के बीच और तीसरे और चौथे स्थान के लिये मैच दक्षिण पूर्व रेलवे और उत्तर मध्य रेलवे के बीच खेला जायेगा.

Also Read: मुख्यमंत्री आमंत्रण कप फुटबॉल प्रतियोगिता 26 दिसंबर से, विजेता टीम को मिलेगा 3 लाख रुपये का पुरस्कार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें