All Purnima Tithi List: साल 2024 में जनवरी से दिसंबर तक कब-कब है पूर्णिमा तिथि, जानें तारीख और शुभ मुहूर्त
All Purnima Tithi List: हिंदू धर्म में पूर्णिमा तिथि का विशेष महत्व है. साल में कुछ 12 पूर्णिमा आती है. सभी पूर्णिमा तिथि का अगल-अलग महत्व होता है और अलग अलग नामों से जाना जाता है. आइए जानते है पूर्णिमा तथि कब और किस तारीख को है.
Purnima List Calendar 2024: हिन्दू पंचांग के पौष माह में शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा को पौष पूर्णिमा कहा जाता है. हिन्दू धर्म और भारतीय जनजीवन में पूर्णिमा तिथि का बड़ा महत्व है. पूर्णिमा की तिथि चंद्रमा को प्रिय होती है और इस दिन चंद्रमा अपने पूर्ण आकार में होता है. हिन्दू धर्म ग्रन्थों में पौष पूर्णिमा के दिन दान, स्नान और सूर्य देव को अर्घ्य देने का विशेष महत्व बतलाया गया है. पूर्णिमा तिथि पर स्नान करने से सार्थक होती है. पूर्णिमा के दिन काशी, प्रयागराज और हरिद्वार में गंगा स्नान का बड़ा महत्व होता है. धर्म की खबरें
25 जनवरी 2024 दिन गुरुवार को पौष पूर्णिमा व्रत
शुभ मुहूर्त: साल 2024 में पौष पूर्णिमा तिथि की शुरुआत 24 जनवरी 2024 की रात 09 बजकर 52 मिनट से 25 जनवरी 2024 दिन गुरुवार को 11 बजकर 26 मिनट पर पूर्णिमा तिथि समाप्त होगी.
24 फरवरी 2024 दिन शनिवार को माघ पूर्णिमा व्रत
शुभ मुहूर्त: साल 2024 में माघ पूर्णिमा तिथि की शुरुआत 23 फरवरी 2024 को 03 बजकर 36 मिनट से होगी और 24 फरवरी 2024 दिन शनिवार को शाम 06 बजकर 03 मिनट पर पूर्णिमा तिथि समाप्त होगी.
25 मार्च 2024 दिन सोमवार को फाल्गुन पूर्णिमा व्रत
शुभ मुहूर्त: साल 2024 में फाल्गुन पूर्णिमा तिथि की शुरुआत 24 मार्च 2024 को 09 बजकर 57 मिनट पर होगी और 25 मार्च 2024 को 12 बजकर 32 मिनट पर पूर्णिमा तिथि समाप्त होगी.
23 अप्रैल 2024 दिन मंगलवार को चैत्र पूर्णिमा व्रत
शुभ मुहूर्त: साल 2024 में चैत्र पूर्णिमा तिथि की शुरुआत 23 अप्रैल 2024 को 03 बजकर 27 मिनट पर होगी और 24 अप्रैल 2024 को 05 बजकर 20 मिनट पर पूर्णिमा तिथि समाप्त होगी.
23 मई 2024 दिन गुरुवार को वैशाख पूर्णिमा व्रत
शुभ मुहूर्त: साल 2024 में वैशाख पूर्णिमा तिथि की शुरुआत 22 मई 2024 को शाम 06 बजकर 49 मिनट पर होगी और 23 मई 2024 दिन गुरुवार को शाम 07 बजकर 24 मिनट पर पूर्णिमा तिथि समाप्त होगी.
22 जून 2024 दिन शनिवार को ज्येष्ठ पूर्णिमा व्रत
शुभ मुहूर्त: साल 2024 में ज्येष्ठ पूर्णिमा तिथि की शुरुआत 21 जून 2024 को 07 बजकर 33 मिनट पर होगी और 22 जून 2024 को 06 बजकर 39 मिनट पर पूर्णिमा तिथि समाप्त होगी.
21 जुलाई 2024 दिन रविवार को आषाढ़ पूर्णिमा व्रत
शुभ मुहूर्त: साल 2024 में आषाढ़ पूर्णिमा तिथि की शुरुआत 20 जुलाई 2024 को शाम 06 बजकर 01 मिनट से होगी और 21 जुलाई 2024 को शाम 03 बजकर 48 मिनट पर पूर्णिमा तिथि की समाप्ति होगी.
19 अगस्त 2024 दिन सोमवार को श्रावण पूर्णिमा व्रत
शुभ मुहूर्त: साल 2024 में श्रावण पूर्णिमा तिथि की शुरुआत 19 अगस्त 2024 को 03 बजकर 07 मिनट पर होगी और 19 अगस्त 2024 दिन सोमवार को रात 11 बजकर 57 मिनट पर पूर्णिमा तिथि की समाप्ति होगी.
18 सितंबर 2024 दिन बुधवार को भाद्रपद पूर्णिमा व्रत
शुभ मुहूर्त: साल 2024 में भाद्रपद पूर्णिमा तिथि की शुरुआत 17 सितंबर 2024 को 11 बजकर 46 मिनट पर होगी और 18 सितंबर 2024 दिन बुधवार को सुबह 08 बजकर 06 मिनट पर पूर्णिमा तिथि की समाप्ति होगी.
17 अक्टूबर 2024 दिन गुरुवार को अश्विन पूर्णिमा व्रत
शुभ मुहूर्त: साल 2024 में अश्विन पूर्णिमा तिथि की शुरुआत 16 अक्टूबर 2024 को रात 08 बजकर 43 मिनट पर होगी और 17 अक्टूबर 2024 दिन गुरुवार को शाम 04 बजकर 58 मिनट पर पूर्णिमा तिथि की समाप्ति होगी.
15 नवंबर 2024 दिन शुक्रवार को कार्तिक पूर्णिमा व्रत
शुभ मुहूर्त: साल 2024 में कार्तिक पूर्णिमा तिथि की शुरुआत 15 नवंबर 2024 को 06 बजकर 21 मिनट पर होगी और 16 नवंबर 2024 को 03 बजे पूर्णिमा तिथि की समाप्ति होगी.
15 दिसंबर 2024 दिन रविवार को मार्गशीर्ष पूर्णिमा व्रत
शुभ मुहूर्त: साल 2024 में मार्गशीर्ष पूर्णिमा तिथि की शुरुआत 14 दिसंबर 2024 की शाम 05 बजकर 01 मिनट पर होगी और 15 दिसंबर 2024 को दोपहर 02 बजकर 33 मिनट पर पूर्णिमा तिथि की समाप्ति होगी.