22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इस कंपनी ने एक महीने में बेच डाले 3 लाख से ज्यादा टू-व्हीलर्स, टूटे सारे रिकार्ड!

वर्तमान समय में बजाज चेतक देश में तीसरा सबसे अधिक बिकने वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर है. इसकी पिछले महीने कुल 8,472 यूनिट्स की बिक्री हुई, जो नवंबर 2022 में बेची गई 1,300 यूनिट्स से 153.20 फीसदी अधिक है.

बजाज ऑटो ने नवंबर 2023 में जबरदस्त बिक्री का प्रदर्शन किया है. कंपनी ने घरेलू और निर्यात दोनों बाजारों में बिक्री में उछाल दर्ज किया है. नवंबर 2023 में कंपनी की कुल बिक्री (घरेलू+निर्यात) बढ़कर 3,32,223 यूनिट्स हो गई, जो नवंबर 2022 में 2,49,731 यूनिट थी. कंपनी ने इस बार 82,492 यूनिट्स बाइक की अधिक बिक्री की है.

घरेलू बाजार में बजाज ऑटो का प्रदर्शन काफी शानदार

घरेलू बाजार में बजाज ऑटो का प्रदर्शन काफी शानदार रहा. नवंबर 2023 में कंपनी की बिक्री 76.37 फीसदी बढ़कर 2,10,532 यूनिट हो गई, जो नवंबर 2022 में बेची गई 1,19,367 यूनिट यूनिट्स से 91,165 यूनिट अधिक है. कंपनी के पोर्टफोलियो में सीटी, पल्सर और प्लेटिना के साथ-साथ चेतक और एवेंजर की बिक्री में भी वृद्धि देखी गई है.

Also Read: Hero Bikes New Price List: नए साल में HERO की बाइक लेने का कर रहे हैं प्लान? यहां चेक करें प्राइस लिस्ट

पल्सर की बिक्री में 79.29 फीसदी का उछाल

बजाज के पोर्टफोलियो में डोमिनार की बिक्री में मामूली गिरावट दर्ज की गई है, जबकि पल्सर की बिक्री में इजाफा हुआ है. पिछले महीने पल्सर की बिक्री 79.29 फीसदी बढ़कर 1,30,403 यूनिट हो गई, जो नवंबर 2022 में केवल 72,735 यूनिट्स ही थी. इस बिक्री के साथ पल्सर बजाज बाइक्स की रेंज में 61.94 फीसदी की हिस्सेदारी रखती है. पल्सर रेंज में 125cc बाइक्स की 77,711 यूनिट्स और 150cc बाइक्स की 28,373 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की गई. इसके साथ ही इन बाइक्स की बिक्री में 72.03 फीसदी और 109.62 फीसदी के साथ उच्चतम सालाना वृद्धि देखी गई.

Also Read: Honda की पहली इलेक्ट्रिक स्कूटर Activa पेट्रोल से भी सस्ती होगी! जल्द होगी लॉन्च

प्लेटिना की बिक्री में 79.83 फीसदी की बढ़ोतरी

बजाज प्लेटिना की बिक्री में भी सालाना आधार पर 79.83 फीसदी का इजाफा हुआ है. यह नवंबर 2022 में बेची गई 33,702 यूनिट से बढ़कर पिछले महीने 60,607 यूनिट हो गई.

Also Read: Top 5 Best Mileage Bikes: सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली 5 बाइकें

चेतक और एवेंजर की बिक्री में भी बढ़ोतरी

वर्तमान समय में बजाज चेतक देश में तीसरा सबसे अधिक बिकने वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर है. इसकी पिछले महीने कुल 8,472 यूनिट्स की बिक्री हुई, जो नवंबर 2022 में बेची गई 1,300 यूनिट्स से 153.20 फीसदी अधिक है. वहीं, नवंबर 2023 में एवेंजर की बिक्री 24 फीसदी बढ़कर 1,612 यूनिट हो गई, जबकि डोमिनार की बिक्री 2.21 फीसदी घटकर 795 यूनिट रह गई.

Also Read: Bajaj Chetak Urbane: बेहतरीन रेंज और शानदार रफ्तार का जबरदस्त कॉम्बिनेशन! जानें प्राइस और फीचर्स से जुड़ी डिटेल

बजाज ऑटो के प्रदर्शन के पीछे की वजहें

बजाज ऑटो के इस शानदार प्रदर्शन के पीछे कई वजहें हैं. इनमें सबसे प्रमुख है कंपनी की पल्सर रेंज की लोकप्रियता. पल्सर भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइकों में से एक है. इसके अलावा, बजाज ऑटो ने हाल ही में अपनी प्लेटिना इलेक्ट्रिक स्कूटर को भी लॉन्च किया है, जिसकी बिक्री में भी अच्छी बढ़ोतरी हुई है. इसके अलावा, कंपनी ने अपने उत्पादों की कीमतों में भी कटौती की है, जिससे ग्राहकों को आकर्षित करने में मदद मिली है.

Also Read: Top-5 Off Roading Bikes: इन 5 ऑफ-रोडिंग बाइक्स के दीवाने है भारतीय युवा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें