13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड के 40 खिलाड़ियों की सीधी नियुक्ति की सभी प्रक्रिया पूरी, मंत्री हफीजुल हसन बोले- जल्द मिलेगी नौकरी

Jharkhand News, Latehar News, लातेहार : लातेहार में प्रमंडल स्तरीय बैडमिंटन चैंपियनशिप के मौके पर झारखंड के मंत्री हफीजुल हसन अंसारी ने युवाओं को काफी प्रोत्साहित किया. हेमंत सरकार की खिलाड़ियों को सीधी नियुक्ति संबंधी मामलों में मंत्री खुलकर बोले. उन्होंने कहा कि सीएम के पास संचिका भेज दिया गया है. जल्द ही 40 खिलाड़ियों की नियुक्ति होगी. साथ ही कहा कि राज्य सरकार खेलों के विकास के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है.

Jharkhand News, Latehar News, लातेहार (चंद्रप्रकाश सिंह) : झारखंड में खेल और पर्यटन को बढ़वा देने के लिए कई योजनाएं बनायी गयी है. राज्य के प्रत्येक जिले में कोई न कोई ऐतिहासिक धरोहर है जिसे संरक्षित और उसके विकास की योजनाएं बनायी जा रही है. राज्य के 40 खिलाड़ियों की सीधी नियुक्ति के लिए सभी प्रक्रिया पूरी कर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के पास संचिका को भेज दिया गया है जिन्हें बहुत जल्द नौकरी प्रदान किया जायेगा. यह बात अल्पसंख्यक कल्याण सह खेलकूद, युवा कार्य व पर्यटन मंत्री हफीजुल हसन अंसारी ने लातेहार में प्रमंडल स्तरीय बैडमिंटन चैंपियनशिप के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए कही.

लातेहार में प्रमंडल स्तरीय बैडमिंटन चैंपियनशिप के मौके पर झारखंड के मंत्री हफीजुल हसन अंसारी ने युवाओं को काफी प्रोत्साहित किया. हेमंत सरकार की खिलाड़ियों को सीधी नियुक्ति संबंधी मामलों में मंत्री खुलकर बोले. उन्होंने कहा कि सीएम के पास संचिका भेज दिया गया है. जल्द ही 40 खिलाड़ियों की नियुक्ति होगी. साथ ही कहा कि राज्य सरकार खेलों के विकास के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है.

वहीं, डीसी अबु इमरान ने कहा कि अल्प समय में सूचना देने के बाद भी लातेहार पहुंचे मंत्री का लातेहार की जनता हृदय से आभर प्रकट करती है. जिले में पर्यटन को बढ़ाने में राज्य सरकार का विशेष सहयोग मिल रहा है. खेल एवं पर्यटन मंत्री ने जिले के ऐतिहासिक धरोहरों को विकसित करने में पूरा सहयोग देने की बात कही है.

Also Read: Jharkhand News : करोड़ों खर्च करने के बाद भी लातेहार के शहरवासियों की नहीं बुझ रही प्यास, शुरू से ही विवादों में रहा शहरी जलापूर्ति योजना

जिले में पर्यटकों की सुविधा के लिए पर्यटन कोषांग खोला गया है, जिसके माध्यम से यहां आने वाले पर्यटकों को पूरी जानकारी उपलब्ध करायी जायेगी. कार्यक्रम को ITDA निदेशक बिंदेश्वरी ततमा ने भी संबोधित किया. इसके पूर्व मंत्री श्री हसन और डीसी श्री इमरान ने दीप प्रज्जवलित कर प्रमंडल स्तरीय बैडमिंटन चैंपियनशिप का विधिवत उद्घाटन किया. धन्यवाद ज्ञापन जिला खेल पदाधिकारी शिवेंद्र प्रसाद सिंह ने किया.

प्रतियोगिता तीन स्तर पर खेला जायेगा जिसमें तीन जिलों से 20-20 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया है. मौके पर डीडीसी सुरेंद्र प्रसाद वर्मा, एसडीओ शेखर कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी संतोष कुमार सिंह, नजारत उप समाहर्ता बंधन लांग, बीडीओ गणेश रजक, जिला परिषद सदस्य विनोद उरांव, विधायक प्रतिनिधि हरिशंकर यादव, आफताब आलम, शमशूल होदा, रिंकू कच्छप, अब्बास अली व अहद खान समेत काफी संख्या में खिलाड़ी उपस्थित थे.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें