15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन का चुनाव आज, यहां देखें मतदान से जुड़े लेटेस्ट अपडेट

Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन चुनाव में मतदान के लिए वरिष्ठ अधिवक्ता और महिला अधिवक्ताओं के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं. यह अपना मत बूथ संख्या एक पर डालेंगे

इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन चुनाव को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. हाईकोर्ट क्रिकेट ग्राउंड पर मतदान स्थल आज सुबह 9 बजे से मतदान शुरू होगा और शाम पांच बजे तक जारी रहेगा. बार एसोसिएशन के चुनाव में कुल 9650 मतदाता है.

हाईकोर्ट क्रिकेट ग्राउंड पर मतदान के लिए 20 से अधिक बूथ बनाए गए हैं. मतदान के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं. मतदान प्रक्रिया के दौरान पूरे एरिया की सीसीटीवी कैमरे से निगरानी होगी. मतपत्रों को भरने के लिए 40 कमरे बनाए गए है. जहां बैठकर मतदाता मतपत्र भरकर मतदान कर सकेंगे. मतदान के लिए जिस प्रत्याशी को वोट देना है उसके नाम के सामने सिर्फ टिक का निशान लगाना होगा.

इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन चुनाव में मतदान के लिए वरिष्ठ अधिवक्ता और महिला अधिवक्ताओं के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं. यह अपना मत बूथ संख्या एक पर डालेंगे. शेष मतदाताओं के लिए अलग-अलग बूथ बनाए गए हैं. जहां अधिवक्ता अपने क्रम के अनुसार मतदान करेंगे.

हाईकोर्ट बार एसोसिएशन चुनाव में वोट देने के लिए मतदाता को बूथ पर सीरियल नंबर बताने पर एक टोकन दिया जाएगा. टोकन जारी होने के बाद मतदाता का नाम कंप्यूटर में ब्लॉक हो जाएगा, ताकि कोई अन्य उसके स्थान पर वोट न डाल सके. टोकन दिखाने पर उंगली में स्याही लगाने के बाद मत पत्र दिए जाएंगे. इसके बाद मतदाता अपना वोट डाल सकेगा.

मतपत्र लाल, नीला, नारंगी, हरा व पीले रंग का होगा. इन्हीं रंगों की मत पेटियां भी बनाई गई हैं. जिस रंग का मतपत्र हो, उसी रंग की मत पेटी में मतदाता को जिस प्रत्यासी को मत देना है मतपत्र में उसके नाम के आगे सही का टिक लगा कर डालना होगा. जिसके मतों की गिनती में आसानी हो.

Also Read: NCPCR News: राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने योगी सरकार से कहा-इलाहाबाद HC के फैसले के खिलाफ करें अपील

रिपोर्ट : एसके इलाहाबादी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें