इलाहाबाद हाइकोर्ट ने मांगे लॉ क्लर्क ट्रेनी पदों पर आवेदन, जानें कितनी मिलेगी सैलरी

Allahabad High Court Recruitment 2023: इलाहाबाद हाइकोर्ट एवं इसकी लखनऊ बेंच में निर्धारित समयावधि के लिए लॉ क्लर्क (ट्रेनी) पदों पर आवेदन आमंत्रित किये गये हैं. इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन भर सकते हैं. आवेदन जमा करने से पहले डिटेल्स को पूरी तरह जान लें.

By Prachi Khare | May 23, 2023 10:41 AM

Allahabad High Court Recruitment 2023: इलाहाबाद हाइकोर्ट एवं इसकी लखनऊ बेंच में निर्धारित समयावधि के लिए लॉ क्लर्क (ट्रेनी) पदों पर आवेदन आमंत्रित किये गये हैं. इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन भर सकते हैं. आवेदन जमा करने से पहले डिटेल्स को पूरी तरह जान लें.

योग्यता

मान्यताप्राप्त संस्थान से न्यूनतम 55 प्रतिशत अंकों के साथ एलएलबी की डिग्री होनी चाहिए. इसके अलावा अभ्यर्थियों को डाटा एंट्री और वर्ड प्रोसेसिंग की नॉलेज होना आवश्यक है.

आयु सीमा

आवेदन करनेवाले अभ्यर्थियों की आयु 21 से 26 वर्ष के बीच होनी चाहिए. आयु सीमा की गणना 1 जुलाई, 2023 के आधार पर की जायेगी.

वेतन

लॉ क्लर्क ट्रेनी पद पर चयनित अभ्यर्थियों को वेतन के तौर पर 25,000 रुपये प्रतिमाह दिये जायेंगे.

सबसे पहले अभ्यर्थियों के आवेदनों की स्क्रीनिंग की जायेगी. इसके बाद मेरिट लिस्ट तैयार की जायेगी. इसके आधार पर अभ्यर्थियों को इंटरव्यू और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए आमंत्रित किया जायेगा.

आवेदन फीस

आवेदन करने वाले सभी कैटेगरी के अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क के तौर पर 300 रुपये का भुगतान करना होगा.

कैसे करें आवेदन :

इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

अंतिम तिथि : 24 मई, 2023.

अन्य जानकारी के लिए देखें : https://apps2.allahabadhighcourt.in/LawClerk2023/docs/online%20advertisement%20pdf%20file.pdf

Next Article

Exit mobile version