देश में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉम के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए हर संभव कोशिश की जा रही है. इस बीच इलाहाबाद हाई कोर्ट ने पीएम नरेंद्र मोदी और चुनाव आयुक्त से अनुरोध किया है कि वह आगामी यूपी विधानसभा चुनाव में राजनीति पार्टियों की ओर से भीड़ एकत्रित कर चुनावी रैलियों पर रोक लगाए, ताकि जनता को कोरोना की तीसरी लहर से बचाया जा सके.
कोर्ट ने राजनीतिक पार्टियों द्वारा चुनाव प्रचार टीवी और समाचार पत्रों के माध्यम से करने की अपील की है. साथ ही कोर्ट के जज शेखर कुमार यादव ने पीएम मोदी से अनुरोध किया है कि वह पार्टियों की चुनावी सभाएं और रैलियों को रोकने के लिए कड़े कदम उठाएं. साथ ही चुनाव टालने पर भी विचार करें, क्योंकि जान है तो जहान है.
दरअसल, उत्तर प्रदेश में हर दिन कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 1.91 लाख से अधिक सैंपल जांचे गए हैं. इसमें 31 नए केस सामने आए हैं. प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मामले बढ़कर 236 हो गए हैं. हालांकि प्रदेश में अब तक 19.12 करोड़ से अधिक वैक्सीन डोज लगाई जा चुकी है.
इधर, कोरोना वायरस के तेजी से फैलने वाले वैरिएंट ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को एक हाई लेवल मीटिंग की. इसमें वैश्विक महामारी कोरोना की स्थिति की समीक्षा की. साथ ही स्वास्थ्य तंत्र की तैयारियों की समीक्षा भी की गयी. बैठक में प्रधानमंत्री ने अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिये.