Prayagraj News: संगमनगरी में कोरोना का कहर, इलाहाबाद विश्वविद्यालय 21 जनवरी तक बंद
Prayagraj News: संगमनगरी प्रयागराज में कोरोना का कहर जारी है. संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है, जिसे देखते हुए इलाहाबाद विश्वविद्यालय को 21 जनवरी तक बंद कर दिया गया है.
Prayagraj News: इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय 21 जनवरी तक के लिए बंद कर दिया गया है. यह जानकारी विश्वविद्यालय प्रशासन ने शनिवार शाम को दी. हालांकि इस दौरान ऑनलाइन कक्षाएं संचालित होंगी.
गौरतलब है कि इससे पहले 9 जनवरी से 15 जनवरी तक विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर संगीता श्रीवास्तव ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए यह निर्णय लिया था, जिसे अब 21 जनवरी तक के लिए आगे बढ़ा दिया गया है.
Also Read: कांग्रेस ने प्रयागराज मंडल की आठ सीटों पर घोषित किया प्रत्याशी, जानें कितनी महिलाओं को मिला टिकट
वित्त और रजिस्ट्रार कार्यालय खुलेंगे
विश्वविद्यालय प्रशासन ने बताया कि इस दौरान आवश्यक कार्यों के लिए वित्त और रजिस्ट्रार कार्यालय खुले रहेंगे. इसके साथ ही पीजी और यूजी की कक्षाएं ऑनलाइन संचालित होंगी. कार्यालय संबंधी कार्यों के लिए वर्क फ्रॉम होम नियम लागू रहेगा.
किसी भी कर्मचारी को स्टेशन छोड़ने की अनुमति नहीं है. इसके साथ ही मंत्रालय संबंधी जवाबों को तत्परता से देने के निर्देश दिए गए हैं. वहीं, विश्वविद्यालय में साफ-सफाई और हाउसकीपिंग का काम निरंतर चलता रहेगा.
रिपोर्ट- एस के इलाहाबादी, प्रयागराज