23.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनबाद : सेंट्रल पुल साइडिंग नियम विरुद्ध रैक लोडिंग का आरोप, प्रबंधन ने किया इंकार

इसीएल सेंट्रलपुल साइडिंग में प्राइवेट रैक लोडिंग के दौरान नियम विरुद्ध कोयला लोड करवाने का मामला प्रकाश में आया है. बताया जाता है कि 11 नवम्बर को दोपहर तीन बजे तक गोदावरी कंपनी के लिए रैक दिया गया था.

इसीएल सेंट्रलपुल साइडिंग में प्राइवेट रैक लोडिंग के दौरान नियम विरुद्ध कोयला लोड करवाने का मामला प्रकाश में आया है. बताया जाता है कि 11 नवम्बर को दोपहर तीन बजे तक गोदावरी कंपनी के लिए रैक दिया गया था. तय नियम में उसी दिन रैक लोडिंग कर दी जाती है. समय पर लोडिंग नहीं होने पर रेलवे फाइन लगाती है. लगभग इस रैक की 30 घंटों तक लोडिंग नहीं हुई थी, जो चर्चा का विषय बना हुआ है. बताया जाता है कि एक बॉक्स का 225 रुपए प्रति घंटे की दर से एक रैक में 59 बाक्स की लोडिंग होती है. जबकि इस ऑक्शन रैक में 55 बाक्स का ही रैक लोड होने की बात कही जा रही है. प्राइवेट ऑक्शन रैक द्वारा 100 एमएम साइज का कोयला देना है, जबकि इस रैक में 100 एमएम से ज्यादा साइज का कोयला लोड था.

इधर, एनटीपीसी एवं डीवीसी को निम्न कोटि का कोयला देने को लेकर मंत्रालय से मुगमा क्षेत्र के कोयले की काफी शिकायत है. इधर, गोदावरी कंपनी से जुड़े उत्तम वर्मा ने कहा कि 100 एमएम से कम साइज का कोयला ही रैक में लोड करवाया गया है, जबकि इसीएल मुगमा एरिया के सेल्स अधिकारी नीरज कुमार ने कहा कि तय नियम के तहत ही गोदावरी कंपनी को लोडिंग दी गयी है. समय के बाद ट्रांसपोर्टिंग की जानकारी नहीं है. साइज भी नियमानुसार है. अगर कोई विषय है तो उसकी जांच पड़ताल की जायेगी.

Also Read: धनबाद : अवैध कोयला लदे चार ट्रक जब्त, छह नामजद समेत 13 पर केस, छापेमारी में 40 टन कोयला जब्त

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें