14.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साहिबगंज : सरकारी तालाब की मिट्टी बेचने का आरोप, सीओ ने दिया जांच का आदेश

कार्यस्थल पर योजना का सूचना पट भी नहीं होने के कारण योजना की सही जानकारी ग्रामीणों को नहीं मिल पा रही है. ऐसे में योजना को कागजी प्रक्रिया व खानापूर्ति करने का आरोप है.

राजमहल प्रखंड क्षेत्र की प्राणपुर पंचायत भवन के पास बड़े तालाब से जेसीबी द्वारा मिट्टी उठाकर बगल के गड्ढे को भरने का मामला प्रकाश में आया है. हालांकि ग्रामीणों ने इसकी शिकायत सीओ अशोक कुमार सिन्हा से की. मिली जानकारी के अनुसार भूमि संरक्षण विभाग के द्वारा बीते वर्ष में ही चयनित तालाब का जीर्णोद्धार किया जा रहा है. तालाब से निकली मिट्टी को पटाल पर रखने की जगह उसे बिक्री कर पास के ही गड्ढे को भरने का कार्य किया जा रहा है. इधर, ग्रामीणों द्वारा मिट्टी बेचने की शिकायत करते ही तात्कालिक कार्य को रोककर जांच का आदेश दिया गया है. कार्यस्थल पर योजना का सूचना पट भी नहीं होने के कारण योजना की सही जानकारी ग्रामीणों को नहीं मिल पा रही है. ऐसे में योजना को कागजी प्रक्रिया व खानापूर्ति करने का आरोप है.

कहते हैं सीओ

सरकारी तालाब से मिट्टी बेचने की सूचना पर अंचल निरीक्षक को जांच कर रिपोर्ट समर्पित करने का निर्देश दिया गया है.

अशोक कुमार सिन्हा, सीओ,

कहते हैं जेइ

भूमि संरक्षण विभाग के द्वारा तालाब जीर्णोद्धार के कार्य में तालाब के पटाल पर मिट्टी फेंकने का प्रावधान है. अगर कहीं बाहर बिक्री की जा रही है, तो यह गलत है. दूरभाष पर सूचना मिली है कि सीओ राजमहल द्वारा तत्काल कार्य बंद कराकर जांच करायी जा रही है.

उत्तम कुमार, जेइ, भूमि संरक्षण विभाग

Also Read: साहिबगंज : ट्रेन में छूटे यात्री का ट्रॉली बैग आरपीएफ ने किया सुपुर्द

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें