बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली में एक महिला ने नगर निकाय चुनाव, 2023 के पार्षद प्रत्याशी शाकिर अली, नियाज अहमद,और जान मुहम्मद उर्फ मुल्ला पर रंगदारी मांगने का आरोप लगाया है.पीड़ित महिला मुस्तरी बेगम ने प्लाट पर कब्जा करने के लिए धमकाने, और रंगदारी मांगने की तहरीर पुलिस को दी थी.पुलिस ने मामले की जांच के बाद एफआईआर दर्ज की है. बरेली नगर निगम के वार्ड 47 किला छावनी से वार्ड पार्षद का चुनाव बसपा के टिकट पर लड़ने वाले शाकिर अली समेत 3 लोगों पर मुहल्ले की मुस्तरी बेगम ने रंगदारी मांगने का आरोप लगाया है.पीड़ित ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि नियाज़ अहमद किला थाने का हिस्ट्रीशीटर है.वह अपने साथी पूर्व पार्षद प्रत्याशी शाकिर अली और जान मुहम्मद के साथ घर आए थे. तीनों ने पति गुल मोहम्मद से प्लाट के नाम 2 लाख रुपये की रंगदारी मांगी. यह रंगदारी 2 दिन में न देने पर मांझे से गला घोट कर मार देने की धमकी दी.
पीड़ित महिला ने कहा कि आरोपियों की धमकी सुनने के बाद रोने लगी थी. इस पर आरोपियों ने रोने का ड्रामा न करने के साथ ही पैसा इंतजाम करने की धमकी दी.वह धमकी देकर चले गए.पीड़ित महिला ने तीनों लोगों पर जुआ, और सट्टा कराने का भी आरोप लगाया.उसने बताया कि पति मांझे का काम करते हैं. पुलिस ने किला थाना क्षेत्र के किला छावनी निवासी शाकिर अली, नियाज़ अहमद, और जान मुहम्मद के खिलाफ धारा 386 रंगदारी मांगने की सोमवार रात एफआईआर दर्ज की है. इस मामले में पूर्व पार्षद प्रत्याशी से पक्ष जानने की कोशिश की गई.मगर, फोन पर संपर्क नहीं हो सका.पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
रिपोर्ट – मुहम्मद साजिद