गिरिडीह जिले के डुमरी थाना क्षेत्र के कुलगो स्थित टोल प्लाजा में स्थानीय वाहनों से टोल वसूली को लेकर कर्मियों द्वारा झड़प और मारपीट का मामला आम हो गया. सोमवार को भी ऐसी घटना घटी. इसके बाद आक्रोशित लोगों ने टोल को जाम कर दिया. सूचना पर पुलिस पहुंची और लोगों को समझा कर जाम हटाया.
बताया जाता है कि भाजपा नेता प्रदीप साहू की जेसीबी टोल पार कर रही थी. स्थानीय वाहन बताये जाने के बाद जब टोल में कर्मी राशि लेने पर अड़ गए तो जेसीबी चालक से उनकी नोकझोंक और मारपीट हो गयी. सूचना पर श्री साहू अपने समर्थकों के साथ टोल पहुंचे और टोल गेट को जाम कर दिया. करीब डेढ़ घंटे तक टोल जाम रहा.
भाजपा नेता ने बताया कि टोल में कार्यरत कर्मी उनके जेसीबी ड्राइवर के साथ मारपीट की. कहा कि टोलकर्मी आये दिन ऐसा करते हैं. लाठी के बल पर पैसा वसूला जाता है. दो में व्यवस्था में सुधार नहीं हुई तो वह आमरण अनशन शुरू करेंगे. इस संबंध मैं टोल प्रबंधक प्रताप यादव ने बताया कि प्रदीप साहू अपनी जेसीबी फ्री में पास करवाना चाह रहे थे. कर्मियों ने आरसी बुक मांगी तो श्री साहू और उनके भाई मारपीट करने लगे. इसके बाद टोल का बेरियर खींचकर गाड़ियों को फ्री पार करवा दिया. इससे डेढ़ लाख रुपये के राजस्व की हानि हुई. मामले की लिखित शिकायत थाना में की जायेगी.