25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : खूंटी शहर की एक शराब दुकान में लाखों रुपये के गबन का आरोप, उत्पाद निरीक्षक ने की जांच

खूंटी शहर के कर्रा रोड स्थित कंपोजिट शराब दुकान में शराब बिक्री में भारी गड़बड़ी की शिकायत सामने आयी है. जानकारी मिलते ही उत्पाद निरीक्षक ने जांच की. इस जांच में पाया गया कि संचालक पीयूष कुमार ने बिक्री की राशि में महज 79 हजार 420 रुपये ही जमा किया. बाकी के 10 लाख रुपये जमा नहीं किये.

Jharkhand Crime New: खूंटी शहर के कर्रा रोड स्थित कंपोजिट शराब दुकान में शराब बिक्री में भारी गड़बड़ी की शिकायत सामने आयी है. शुरुआती जांच में लाखों रुपये के गबन की बात सामने आयी है. मामले का खुलासा 29 अप्रैल, 2023 को हुआ. तब दुकान में 10 लाख 79 हजार 420 रुपये की अप्रत्याशित बिक्री दर्ज की गयी, जबकि दुकान में औसतन बिक्री 50 हजार रुपये ही था.

उत्पाद निरीक्षक ने की जांच

इस संबंध में कंपनी प्राइम वन ने उत्पाद विभाग को जानकारी दी. जानकारी मिलने पर 30 अप्रैल को उत्पाद निरीक्षक विकास कुमार निराला ने दुकान की जांच की. जिसमें पाया गया कि संचालक पीयूष कुमार ने बिक्री की राशि में महज 79 हजार 420 रुपये ही जमा किया. बाकी के 10 लाख रुपये जमा नहीं किये. संचालक ने दो चेक देते हुए 10 मई तक पूरी राशि जमा करने का भरोसा दिया. इसके बाद 14 मई को जब फिर से उत्पाद विभाग दुकान गये, तबतक संचालक ने चार लाख रुपये कंपनी में जमा कर दिया था, लेकिन जांच करने पर 15 लाख रुपये का फिर से गड़बड़ी पाया गया.

संचालक को भेजा गया नोटिस

संचालक द्वारा फिर से दो चेक देकर 21 मई तक राशि जमा कर देने का आश्वासन दिया. हालांकि, संचालक पीयूष कुमार को दुकान से हटा दिया गया है. वहीं, उत्पाद विभाग एजेंसी प्राइम वन पर रुपये जमा करने का दबाव बना रहा है. इसको लेकर कंपनी ने संचालक को कानूनी नोटिस भी भेजा है.

Also Read: झारखंड : डाक पार्सल वैन में छुपा कर बिहार ले जा रहे अवैध शराब बरामद, चतरा पुलिस ने करीब 1000 बोतल किया जब्त

डीसी-एसपी को दिया गया आवेदन

इधर, पीयूष कुमार ने उत्पाद विभाग के खिलाफ उपायुक्त और एसपी को लिखित आवेदन दिया है. जिसमें उसने मारपीट करने, जबरदस्ती चेक लेने और फंसाने का आरोप लगाया है. उत्पाद निरीक्षक ने उसके आरोप को निराधार बताया है. फिलहाल मामले को लेकर किसी प्रकार का मामला दर्ज नहीं किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें