Jharkhand news: हजारीबाग जिला अंतर्गत केरेडारी क्षेत्र के खापिया गांव में फर्जी वंशावली और एलपीसी बनाकर जमीन की रजिस्ट्री कराने का मामला प्रकाश में आया है. मामला का खुलासा 4 फरवरी को तब हुआ, जब पीड़ित परिवार के संजय यादव ने केरेडारी सीओ राकेश तिवारी को लिखित आवेदन देकर जमीन का म्यूटेशन नहीं करने का आग्रह किया. इस आवेदन के बाद फर्जी वंशावली के आधार पर जमीन रजिस्ट्री की चर्चा जोरों पर है.
आवेदन में पीड़ित परिवार के संजय यादव में बताया कि मेरे चाचा स्वर्गीय बुधन गोप की पत्नी बंधनी देवी थी. बंधनी देवी का भी निधन हो गया. वहीं, एक अन्य पत्नी अभी जीवित है. गांव के ही माना देवी पति रामटहल प्रसाद सोनी पिता मुटुक सोनी द्वारा बंधनी देवी का फर्जी वंशावली बनाकर, मौजा लायशुक्वार, खाता संख्या 23, प्लॉट 70, 80 एवं 76 का 77D का फर्जी LPC बनाकर जमीन का रजिस्ट्री 11 नवंबर, 2020 को कराया गया. रजिस्ट्री के 24 दिन के बाद ही उस विधवा चाची की भी संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी.
मौत के एक साल बाद जमीन रजिस्ट्री में माना देवी पति रामटहल प्रसाद सोनी ने जमीन का म्यूटेशन के लिए सीओ को आवेदन दिया. इसी आदेवन के बाद ही परिजनों को फर्जी तरीके से जमीन रजिस्ट्री कराने का मामले की जानकारी मिली. परिजनों ने जमीन के एलपीसी निर्गत करने का आरोप पूर्व अंचलाधिकारी समेत कर्मचारी पर लगाया है.
Also Read: कोयला कारोबारी प्रमोद सिंह हत्याकांड में रणविजय, संतोष समेत 6 बरी, आरोप साबित नहीं कर सकी सीबीआई
इस संबंध में केरेडारी अंचलाधिकार राकेश तिवारी ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है. पीड़ित ने आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. इसके आलोक में केरेडारी सीओ ने जमीन एलपीसी में दिये गये वंशावली की जांच कर एलपीसी निर्गत करनेवाले कर्मियों के खिलाफ जांच कर कानूनी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.
Posted By: Samir Ranjan.