18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड बोर्ड 11वीं रिजल्ट में गड़बड़ी? जानबूझकर कम अंक देने का आरोप, दोबारा परिणाम जारी करने की मांग

झारखंड बोर्ड 11वीं की रिजल्ट जारी होने के बाद परिणाम में गड़बड़ी की आशंका जताई जा रही है. गिरिडीह में सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राओं ने अभाविप के बैनर तले डीईओ ऑफिस का घेराव किया. उन्होंने जानबूझकर कम अंक देने का आरोप लगाया और दोबारा रिजल्ट जारी करने की मांग की.

गिरिडीह, मृणाल सिन्हा. 13 जून को जैक की ओर से जारी 11वीं की परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया. परिणाम जारी किए जाने के बाद गिरिडीह जिले के स्टूडेंट्स काफी नाराज दिखे. यहां काफी संख्या में छात्र-छात्राओं को कम अंक प्राप्त हुआ है. इसमें कई ऐसे भी छात्र हैं जिन्होंने मैट्रिक की परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन कर टॉपरों में अपना स्थान बनाया है, लेकिन इंटर की 11वीं की परीक्षा में ऐसे बच्चों को भी मात्र 16 अंक देकर फेल कर दिया गया है.

रिजल्ट में सुधार कराने की मांग

गिरिडीह कॉलेज और आरके महिला कॉलेज के करीब 70 प्रतिशत छात्र-छात्राएं 11वीं की परीक्षा में फेल कर दिए गए हैं. इसी के बाद आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के बैनर तले काफी संख्या में छात्र-छात्राएं रिजल्ट में सुधार कराने की मांग को लेकर पपरवाटांड स्थित नए समाहरणालय पहुंचे और डीईओ कार्यालय का घेराव कर दिया. घेराव के दौरान उन्होंने जमकर नारेबाजी भी की.

जैक सचिव से बात कर समस्या के समाधान का आश्वासन

छात्र-छात्राओं और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं का कहना था कि जैक को फिर से सभी छात्र-छात्राओं के अंक की जांच करानी होगी और रिजल्ट फिर जारी करना होगा. हालांकि, धरना प्रदर्शन और हंगामे की सूचना मिलने के बाद एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह, मुफ्फसिल थाना प्रभारी कमलेश पासवान समेत कार्यपालक दंडाधिकारी धीरेंद्र कुमार भी समाहरणालय पहुंचे और हंगामा कर रहे छात्र-छात्राओं को समझाने की कोशिश की. इधर जिला शिक्षा पदाधिकारी नीलम आइलीन टोप्पो भी छात्र-छात्राओं से मिलीं और जैक सचिव से बात कर समस्या का समाधान कराने का आश्वासन दिया.

3.5 लाख स्टूडेंट्स परीक्षा में हुए शामिल

बता दें कि झारखंड एकेडमिक काउंसिल यानी जैक की ओर से 11वीं का रिजल्ट 13 जून को जारी किया गया. बोर्ड ने आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स तीनों के परिणाम एक साथ जारी किए हैं. जैक की ओर से कक्षा 11वीं बोर्ड परीक्षा 17, 18 और 20 अप्रैल 2023 को आयोजित की गई थी. इस साल झारखंड बोर्ड की 11वीं की परीक्षा में करीब 3.5 लाख स्टूडेंट्स परीक्षा में शामिल हुए थे.

Also Read: JAC 11th Result 2023: झारखंड बोर्ड 11वीं का रिजल्ट जारी, ऐसे चेक करें स्कोरकार्ड, ये है डायरेक्ट लिंक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें