यूपी में पुलिस-गुंडों में गठबंधन, IMC प्रमुख ने CM से इस्तीफा मांगा, हर एनकाउंटर की जांच कराने की जरूरत बतायी
आईएमसी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा खां ने राज्य की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा किया है. मुख्यमंत्री से इस्तीफा की मांग करते हुए विकास दुबे से लेकर अतीक- अशरफ की हत्या तक के सभी मामलों में पुलिस की भूमिका की जांच की जरूरत बतायी है. पुलिस पर प्रेस कान्फ्रेंस न करने देने का आरोप लगाया है.
बरेली. इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल (आईएमसी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा खां ने सोमवार को दरगाह आला हजरत स्थित आवास पर प्रेस कान्फ्रेंस कर कहा कि देश में जंगलराज जैसी स्थिति है. यूपी के हालात ठीक नहीं हैं, जो किसी से नहीं छिपे हैं, हर पढ़ा लिखा इंसान महसूस कर रहा है. यहां जुल्म की इंतहा हो गई है. विकास दुबे से लेकर अब तक जितने भी एनकाउंटर हुए हैं उन सभी की जांच की मांग की. पुलिस और माफिया गुंडों के बीच गठबंधन बन गया है.इसकी सरपरस्ती सरकार कर रही है.
पुलिस कस्टडी में हत्या हो गयी पुलिस ने गोली तक नहीं चलाई
मौलाना तौकीर रजा खां ने कहा कि हम चाहते हैं कि प्रदेश में अमन कायम रहे लेकिन हालातों को बिगाड़ा जा रहा है. मौलाना ने सीएम योगी आदित्यनाथ से इस्तीफे की मांग करते हुए कहा कि वह वह मिट्टी में मिलाने की बात कहते हैं, और मिट्टी में मिला देते हैं. तीन लोगों ने पुलिस कस्टडी में अतीक अशरफ की हत्या कर दी. मगर, पुलिस ने गोली तक नहीं चलाई. इससे बहुत कुछ साफ होता है.
19 को धरना देने सरेंडर की मुद्रा में पहुंचेंगे इस्लामिया मैदान
मौलाना ने 19 अप्रैल को शहर के इस्लामिया इंटर कॉलेज के मैदान में प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर धरना देने की बात कही. उन्होंने कहा शांतिपूर्वक धरना दिया जाएगा. किसी तरह का अमन न बिगड़े.इसका ख्याल रखा जाएगा. हम लोग ऊपर को हाथ उठाकर (सरेंडर की मुद्रा ) इस्लामिया मैदान तक पहुंचेंगे. इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल (आईएमसी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा खां जब प्रेस कान्फ्रेंस कर रहे थे उस समय बड़ी संख्या में पुलिस मौजूद थी.