कानपुर एयरपोर्ट की नई टर्मिनल बिल्डिंग से हवाई सेवा का संचालन शुरू होने के साथ ही यात्रियों को एयरपोर्ट तक ले जाने- लाने के लिए आईआईटी ,कल्याणपुर तक दो ई बसें भी चलाई गई हैं. प्रशासन की ओर से शुरू की गई 28 सीटर इस ई-बस का किराया भी कम रखा गया है. एयरपोर्ट से आईआईटी तक प्रति यात्री 150 रुपए किराया निर्धारित किया गया है.
यह बसें रामादेवी, टाटमिल,झक्करकट्टी होते हुए आईआईटी तक चलेंगी. हालांकि ई बसों का संचालन तो शुरू हो गया लेकिन इसका प्रचार प्रसार न होने के कारण पहले दिन ई बस में सिर्फ तीन ही यात्रियों ने सफर किया. ई बस के प्रबंधक निदेशक लव कुमार सिंह का कहना है कि ई बस सेवा विमान के एयरपोर्ट आने पर उपलब्ध होगी. इसका प्रचार प्रसार किया जाएगा.जिससे सभी इस सेवा का लाभ उठा सकें.
एयरपोर्ट की नई बिल्डिंग में टैक्सी स्टैंड की कोई रेट लिस्ट नहीं दिखी है. लोगों से मनमाने रेट लिए जा रहे हैं. एयरपोर्ट की नई बिल्डिंग से महिला यात्री को झकरकटी बस अड्डे तक पहुंचने को 500 रुपये किराए देना पड़ा. वही एयरपोर्ट पर शहर के मुकुल अग्रवाल अपनी बेटी कृति को बेंगलुरु की फ्लाइट में बैठाने पहुचे थे. उन्होंने बताया कि यहां पर 2 घंटे पहले एंट्री होती है. पानी नहीं मिलने से दिक्कत हुई है.उनका कहना है कि नए टर्मिनल के पास एक प्रतीक्षालय होना चाहिए.जहां लोग बैठ सके. पानी और चाय का सेवन कर सकें.