14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरेली: अलविदा जुमे की नमाज कल, मस्जिदों के आसपास रहेगी विशेष चौकसी, जानें कब दिखेगा ईद का चांद

रमजान के मुकद्दस माह की रूखसती (खत्म) होने का समय आ गया है. जिसके चलते मस्जिद, और ईदगाह नमाजियों के लिए तैयार हो चुकीं हैं. रमजान का आखिरी शुक्रवार (जुमा) कल है. मस्जिदों में अलविदा जुमा की नमाज पढ़ी जाएगी.

Bareilly : रमजान के मुकद्दस माह की रूखसती (खत्म) होने का समय आ गया है. जिसके चलते मस्जिद, और ईदगाह नमाजियों के लिए तैयार हो चुकीं हैं. रमजान का आखिरी शुक्रवार (जुमा) कल है. मस्जिदों में अलविदा जुमा की नमाज पढ़ी जाएगी. अलविदा की नमाज को लेकर मस्जिदों को सजाया गया है. नगर निगम और नगर पालिका, और नगर पंचायतों के साथ ही इबादतगाहों की कमेटियां मस्जिद और ईदगाह के आसपास सफाई करा रहे हैं. इसके साथ ही अलविदा की नमाज को लेकर पुलिस-प्रशासन अलर्ट (सतर्क) है.

शहर से लेकर देहात तक की मस्जिदों के बाहर और आसपास बड़ी संख्या में पुलिस बल लगाया जाएगा. जिससे कोई खुराफाती माहौल खराब न कर सकें. अलविदा को यानी 21 अप्रैल को 29 रोजे पूरे हो रहे हैं. रमजान के आखिरी जुमे के दिन यानी कल ईद का चांद दिखाई दे सकता है. इससे 22 अप्रैल को ईद मनाई जाएगी. अगर चांद कल नजर नहीं आता है, तो ईद 23 तारीख को होगी. मगर, चांद 22 अप्रैल यानी शनिवार को नजर आएगा.

जामा मस्जिद में 1:30 बजे नमाज

अलविदा जुमा नमाज की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. शहर की दरगाह, खानकाह, और मस्जिद में नमाज का समय तय हो गया है. मीडिया प्रभारी नासिर कुरैशी ने बताया कि शहर की मुख्य जामा मस्जिद, किला में दोपहर 1:30 बजे नमाज अदा होगी. सबसे पहले चौकी चौराहा मस्जिद में 12:35 बजे नमाज है. जसौली स्थित खानकाह ए वामिकिया, स्वालेनगर सूनी मस्जिद में 12.45 बजे, दरगाह शाह शराफत अली मियां, बाजार संदल खां, दरगाह वली मियां, सैलानी रजा चौक की बारादरी मस्जिद, बिहारीपुर की कंजे वाली मस्जिद में दोपहर 1:00 बजे, फूलवालान की नूरजहां मस्जिद कटघर की हरे मीनार वाली मस्जिद अदा की जाएगी.

वहीं आनंद विहार मस्जिद में 1:15 बजे, दरगाह बशीर मियां, कचहरी वाली मस्जिद, कांकर टोला की 6 मीनार मस्जिद में 1:30 बजे, दरगाह ताजुशरिया दरगाह शाहदाना वली मस्जिद, आजमनगर की हरी मस्जिद, सैलानी की हमीदिया मस्जिद,करोलान की आला हजरत मस्जिद, रेती की नक्शबंदियान मस्जिद में 2:00 बजे, सिविल लाइंस की नौमहला मस्जिद में 2.30 बजे, गढ़या की नूरी मस्जिद में 2:45 बजे,और दरगाह आला हजरत की रजा मस्जिद, खानकाह ए नियाजिया, कांकर टोला की नूरानी मस्जिद में 3:30 बजे नमाज अदा की जाएगी.

रिपोर्ट मुहम्मद साजिद, बरेली

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें