Amalaki Ekadashi 2023 Arti Paath: आमलकी एकादशी आज, शुभफल पाने के लिए करें इस आरती का पाठ
Amalaki Ekadashi 2023 Arti Paath: हिंदू पंचांग के अनुसार, फाल्गुन मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी को आमलकी, आंवला एकादशी जैसे नामों से जाना जाता है. आज 3 मार्च को ये व्रत रखा जा रहा है. आज 3 मार्च को आमलकी एकादशी का व्रत रखा जाएगा. इस दिन विष्णु जी की आरती का पाठ करने से विशेष फल की प्राप्ति होती है.
Amalaki Ekadashi 2023 Arti Paath: फाल्गुन शुक्ल पक्ष की एकादशी को आमलकी एकादशी के नाम से जाना जाता है. आज 3 मार्च को आमलकी एकादशी का व्रत रखा जाएगा. इस दिन विष्णु जी की आरती का पाठ करने से विशेष फल की प्राप्ति होती है. यहां देखें विष्णु जी की आरती
विष्णु जी की आरती (Vishnu Aarti):
ॐ जय जगदीश हरे, स्वामी ! जय जगदीश हरे।
भक्त जनों के संकट, क्षण में दूर करे॥
ॐ जय जगदीश हरे।
जो ध्यावे फल पावे, दुःख विनसे मन का।
स्वामी दुःख विनसे मन का।
सुख सम्पत्ति घर आवे, कष्ट मिटे तन का॥
ॐ जय जगदीश हरे।
मात-पिता तुम मेरे, शरण गहूँ मैं किसकी।
स्वामी शरण गहूँ मैं किसकी।
तुम बिन और न दूजा, आस करूँ जिसकी॥
ॐ जय जगदीश हरे।
तुम पूरण परमात्मा, तुम अन्तर्यामी।
स्वामी तुम अन्तर्यामी।
पारब्रह्म परमेश्वर, तुम सबके स्वामी॥
ॐ जय जगदीश हरे।
तुम करुणा के सागर, तुम पालन-कर्ता।
स्वामी तुम पालन-कर्ता।
मैं मूरख खल कामी, कृपा करो भर्ता॥
ॐ जय जगदीश हरे।
तुम हो एक अगोचर, सबके प्राणपति।
स्वामी सबके प्राणपति।
किस विधि मिलूँ दयामय, तुमको मैं कुमति॥
ॐ जय जगदीश हरे।
दीनबन्धु दुखहर्ता, तुम ठाकुर मेरे।
स्वामी तुम ठाकुर मेरे।
अपने हाथ उठाओ, द्वार पड़ा तेरे॥
ॐ जय जगदीश हरे।
विषय-विकार मिटाओ, पाप हरो देवा।
स्वमी पाप हरो देवा।
श्रद्धा-भक्ति बढ़ाओ, सन्तन की सेवा॥
ॐ जय जगदीश हरे।
श्री जगदीशजी की आरती, जो कोई नर गावे।
स्वामी जो कोई नर गावे।
कहत शिवानन्द स्वामी, सुख संपत्ति पावे॥
ॐ जय जगदीश हरे।
आमलकी एकादशी की तिथि और शुभ मुहूर्त:
आमलकी एकादशी 2023 शुक्रवार, 3 मार्च, 2023 को है. इस एकादशी व्रत का पारण 4 मार्च, 2023 को सुबह 06:44 बजे से 09:03 बजे तक होगा