Jharkhand News: आपराधिक वारदात को अंजाम देने से पहले ही गिरफ्त में आये अमन साहु गिरोह के 4 गुर्गों को जेल
Jharkhand News: आपराधिक घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से अपराधी अमन साहु गिरोह के चार गुर्गे हथियार के साथ इकट्ठा हुए थे. तभी पुलिस ने चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया.
Jharkhand News: गैंगस्टर अमन साहु गिरोह के चार गुर्गों को गिरफ्तार कर लातेहार पुलिस ने जेल भेज दिया है. थाना प्रभारी अमीत कुमार गुप्ता ने बताया कि पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी कि सदर थाना क्षेत्र के धनकारा मोड़ के समीप किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से अपराधी अमन साहु गिरोह के चार गुर्गे हथियार के साथ इकट्ठा हुए हैं. इस सूचना के सत्यापन के बाद छापामारी अभियान चलाकर इन चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया.
लातेहार सदर थाना प्रभारी अमीत कुमार गुप्ता ने बताया कि इन अपराधियों में नरेश कुमार यादव (कोपिया, लोहरदगा), उपेंद्र उरांव उर्फ मल्लू (बचरा, लातेहार), अवधेश कुमार यादव उर्फ छोटू (डुरूआ, लातेहार) व नशबुल अंसारी (नावागढ़, लातेहार) शामिल हैं. इन अपराधियों से एक लोडेड देसी पिस्तौल, पांच जिंदा कारतूस, एक मैगजीन, चार मोबाइल फोन व पर्चा बरामद किया गया है. ये आपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए जमा हुए थे.
अपराधी नरेश कुमार यादव, अवधेश कुमार यादव व उपेंद्र उरांव का आपराधिक इतिहास रहा है. नरेश कुमार यादव पूर्व में पीएलएफआई तथा उपेंद्र उरांव झारखंड संघर्ष जनमुक्ति मोर्चा का सक्रिय सदस्य रह चुका है. नरेश के खिलाफ पलामू जिले के पांकी थाना में दो तथा उपेंद्र उरांव व अवधेश कुमार यादव के खिलाफ लातेहार थाना में एक-एक मामला दर्ज है. अमन साहु एवं निक्की यादव के कहने पर बालूमाथ रेलवे कोल साइडिंग में फायरिंग एवं पर्चा फेंकने के लिए ये अपराधी इकट्ठा हुए थे. छापामारी अभियान में पुलिस अवर निरीक्षक रोहित कुमार महतो, अजय कुमार दास, धर्मेंश प्रसाद लिंबू व पुलिस बल के जवान शामिल थे.
रिपोर्ट : आशीष टैगोर