जेल में बंद अमन साव के गुर्गों ने बालूमाथ के तेली मुहल्ला के रहनेवाले कोयला व्यवसायी व लातेहार के पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद साहू को शनिवार की शाम करीब छह बजे झरीवा टोला स्थित दून स्कूल के समीप गोली मार दी. घटना को अंजाम देने के बाद बाइक सवार दोनों अपराधी भाग निकले. गोली उनके सीने, बांह और जांघ में लगी है. गंभीर रूप से घायल साहू का बालूमाथ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद मेडिका, रांची में भर्ती कराया गया है. वहां देर रात डॉक्टराें की टीम ऑपरेशन कर सीने में फंसी गोली निकालने में जुटी थी. वहीं एसपी अंजनी अंजन बालूमाथ में कैंप किये हुए है.
पूरे शहर की घेराबंदी कर पुलिस छापामारी कर रही है. उधर, घटना के विरोध में आक्रोशित लोगों ने रांची-चतरा मुख्य पथ को मुरपा मोड़ के समीप जाम कर दिया. खबर लिखे जाने तक एनएच-99 पर सड़क जाम थी. लोग अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. ज्ञात हो कि अमन साव ने दो माह पहले एटीएस की पूछताछ में लेवी की मांग को लेकर राजेंद्र साहू को भी धमकी देने की बात स्वीकारी थी.
अमन गैंग के सदस्य को रेकी करता देख राजेंद्र ने किया पीछा
एसपी अंजनी अंजन के अनुसार, शनिवार की शाम तेली मुहल्ला स्थित अपने घर के पास राजेंद्र प्रसाद साहू अपने बॉडीगार्ड के साथ खड़े थे. इसी दौरान उन्होंने देखा कि एक बाइक पर सवार दो युवक घर के आसपास घूम रहा है. इसमें से एक को उन्होंने पहचान लिया कि वह अमन गैंग का शूटर है. उन्होंने दोनों को रोकने का प्रयास किया तो वे भागने लगे. इसके बाद राजेंद्र साहू बाइक से बॉडीगार्ड के साथ दोनों का पीछा करने लगे. थोड़ी दूर पीछा करने के बाद घाटी होने के कारण अपराधियों ने बाइक रोक दी. वहां राजेंद्र साहू पहुंचे और अपराधियों से भिड़ गये. इसी क्रम में अपराधियों ने गोली मार दी. एसपी ने कहा कि राजेंद्र साहू ने भी चार गोली चलायी जो अपराधियों को नहीं लगी.
स्थिति गंभीर, मेडिका में देर रात ऑपरेशन शुरू
-
बालूमाथ में शाम छह बजे बाइक सवार दो अपराधियों ने मारी गोली, बांह, सीना व जांघ में लगी है गोली
-
घायल कोयला कारोबारी राजेंद्र प्रसाद लातेहार के पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष रह चुके हैं
-
घटना के विरोध में आक्रोशित लोगों ने रांची-चतरा मुख्य पथ को मुरपा मोड़ के समीप जाम कर दिया.
लगातार निशाने पर हैं कोयला व्यवसायी
इन दिनों लातेहार में अपराध का ग्राफ काफी बढ़ गया है. विशेषकर कोयला व्यवसायी लगातार अमन साव गैंग के निशाने पर है. इससे पूर्व कोल व्यवसायी मो मुजम्मिल के घर पर भी अपराधियों ने गोलीबारी की थी. वहीं कुछ माह पहले जेएमएम के प्रखंड अध्यक्ष दिलशेर खान की हत्या भी कुसमाही कोल साइडिंग परिसर में कर दी गयी थी. पिछले दिनों चंदवा निवासी सह कोयला व्यवसायी रंजीत गुप्ता उर्फ छोटू गुप्ता को भी अमन के गुर्गों ने रांची में गोली मार दी थी.