14.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमन सिंह का शूटर चंदन यादव यूपी से गिरफ्तार, कई घटनाओं में कबूली संलिप्तता

धनबाद पुलिस अमन सिंह गिरोह के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है और उसके गुर्गों को पकड़ रही है. इसी कड़ी में यूपी से अमन सिंह के खास शूटर चंदन यादव उर्फ ब्रजेश को गिरफ्तार किया गया है. धनबाद लाकर लगातार उससे पूछताछ की जा रही है. कई थाना की पुलिस चंदन से पूछताछ कर चुकी है.

Aman Singh Dhanbad: धनबाद पुलिस अमन सिंह गिरोह के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है और उसके गुर्गों को पकड़ रही है. इसी कड़ी में यूपी से अमन सिंह के खास शूटर चंदन यादव उर्फ ब्रजेश को गिरफ्तार किया गया है. धनबाद लाकर लगातार उससे पूछताछ की जा रही है. कई थाना की पुलिस चंदन से पूछताछ कर चुकी है. चंदन ने धनबाद जिले के कई कांडों में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है.

रंजीत साव हत्याकांड में था शामिल

चंदन यादव ने पुलिस को बताया कि 29 अप्रैल 2022 को झरिया में टायर व्यवसायी रंजीत साव हत्याकांड में वह शामिल था. उसके साथ यूपी आजमगढ़ का दिनेश कुमार गौड़, आशीष रंजन व वैभव भी था. घटना के बाद झरिया के सुशील सिंह ने पहले आशीष और वैभव को बोकारो पहुंचा दिया. उसके बाद चंदन और अमर दूसरी तरफ चले गये. सुशील सिंह घटना के पहले चंदन और वैभव को अपने घर में रख कर पूरी रेकी करायी थी.

कतरास में अभय सिंह के घर पर चलायी थी गोली

चंदन के अनुसार कतरास रानी बाजार में रहने वाला कोयला कारोबारी अभय सिंह के घर पर फायरिंग की घटना को उसने अंजाम दिया था. उसके बाद उसके होटल पर गोली चलायी थी. पूरा काम अमन सिंह के इशारे पर किया जा रहा था. वहीं कोयला कारोबारी राजेश गुप्ता के घर पर भी रंगदारी के लिए उसने खुद फायरिंग की थी. वह धनबाद में भी वह कई फायरिंग की घटना को अंजाम दे चुका है.

Also Read: PHOTOS: वादियों के बीच सुरंगों से गुजरेगी पटना-रांची वंदे भारत, रांची रेलवे के इतिहास में जुड़ेगा नया अध्याय

दिनेश ने गुजरात में भाजपा नेता को मारी थी गोली

चंदन ने बताया कि दिनेश कुमार गौड़ ( अभी जेल में बंद) ने ही गुजरात के भाजपा नेता पर जानलेवा हमला किया था. यह काम भी अमन सिंह ने सौंपा था. उसके कहने पर दिनेश अपने साथियों के साथ जाकर घटना को अंजाम दिया और वहां से फरार हो गया.

जेल में रहते अमन से हुई थी दोस्ती

चंदन यादव यूपी का रहने वाला है, लेकिन कतरास में भी इसका घर है. दो साल तक जेल में रहा और उसी दौरान अमन सिंह से दोस्ती हुई. उसके बाद वह अमन के लिए काम करने लगा. उसने बताया कि कई घटनाओं के बाद भी पुलिस को उसकी जानकारी नहीं मिल पा रही थी. अभी धनबाद पुलिस ने जिन नौ लोगों को गिरफ्तार किया था, उसके पहले ही मैंने अपना अफवाह उड़ा दी थी कि यूपी के एसटीएफ मुझे गिरफ्तार कर लिया है और मैं छिपा रहा.

चंद्रपुरा में भी फोन कर मांगी थी रंगदारी

दो माह पहले चंद्रपुरा प्रमुख के पति मो सनाउल्लाह से फोन कर रंगदारी मांगने का मामला सामने आया था. चंदन ने बताया कि अमन के कहने पर रंगदारी के लिए मैंने ही फोन किया था. अमन ने कहा था कि सनाउल्लाह प्लांट कटिंग का काम देख रहा है. उससे पूरे काम का 10 प्रतिशत रंगदारी मांगना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें