9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंजाब में भाजपा और शिअद डेमोक्रेटिक के साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे अमरिंदर सिंह, मगर सीटों पर समझौता अभी बाकी

पंजाब में भाजपा, अमरिंदर सिंह की पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस और सुखदेव सिंह ढींढसा की शिरोमणि अकाली दल (डेमोक्रेटिक) संयुक्त रूप से चुनाव लड़ेंगे और इसी के हिसाब से सीटों का बंटवारा किया जाएगा.

चंडीगढ़ : पंजाब में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) को टक्कर देने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भले ही सोमवार को भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर ली हो, मगर सीटों पर समझौता होना अभी बाकी है. पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने दिल्ली में अमित शाह के घर पर शिरोमणि अकाली दल (डेमोक्रेटिक) प्रमुख सुखदेव सिंह ढींढसा के साथ मुलाकात की है.

मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार, पंजाब में भाजपा, अमरिंदर सिंह की पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस और सुखदेव सिंह ढींढसा की शिरोमणि अकाली दल (डेमोक्रेटिक) संयुक्त रूप से चुनाव लड़ेंगे और इसी के हिसाब से सीटों का बंटवारा किया जाएगा. सोमवार को पंजाब लोक कांग्रेस के प्रमुख कैप्टन अमरिंदर सिंह और शिरोमणि अकाली दल (डेमोक्रेटिक) प्रमुख सुखदेव सिंह ढींढसा ने पंजाब में भाजपा के प्रभारी गजेंद्र सिंह शेखावत के साथ दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. बैठक में पंजाब में गठबंधन को लेकर फैसला हुआ. इस दौरान भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद थे. हालांकि, सीटों को लेकर समझौते पर अभी कोई फैसला नहीं हुआ है.

पंजाब के भाजपा प्रभारी गजेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि सोमवार को तीनों दलों के प्रमुखों की बैठक हुई थी. इसमें सभी पार्टियों के दो-दो सदस्यों वाली एक समिति बनाने का फैसला किया है. यह समिति राज्य में सीट बंटवारे और घोषणापत्र तैयार करने का काम करेगी. समिति की रिपोर्ट आने के बाद ही सीट बंटवारे को लेकर फैसला किया जाएगा.

Also Read: पंजाब चुनाव में भाजपा के साथ मिलकर कांग्रेस को टक्कर देंगे अमरिंदर सिंह, दिल्ली में अमित शाह से की मुलाकात

पंजाब भाजपा के प्रभारी गजेंद्र सिंह शेखावत ने आगे कहा कि तीनों दलों की ओर से एक साझा घोषणापत्र जारी किया जायेगा. बता दें कि पंजाब का विधानसभा चुनाव इस बार बहुकोणीय हो गया है. कांग्रेस के अलावा आम आदमी पार्टी भी राज्य में मजबूत स्थिति में दिख रही है. अकाली दल और बसपा भी मिल कर चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें