WB Election 2021:…तो बंगाल में बीजेपी ने दलितों के बीच ऐसे बनाई पैठ, नोबेल पुरस्कार विजेता अमर्त्य सेन ने बताया
Amartya Sen Latest News: बंगाल में विधासभा चुनाव के बीच नोबेल विजेता अमर्त्य सेन ने बीजेपी के बंगाल में मजबूती को लेकर बड़ा बयान दिया है. अमर्त्य सेन ने कहा है कि बीजेपी दलितों कै बीच संगठन के जरिए पकड़ बनाई है. संगठन के जरिए ही बीजेपी बंगाल में ममता बनर्जी की पार्टी से इलेक्शन फाइट कर रही है.
बंगाल में विधासभा चुनाव के बीच नोबेल विजेता अमर्त्य सेन ने बीजेपी के बंगाल में मजबूती को लेकर बड़ा बयान दिया है. अमर्त्य सेन ने कहा है कि बीजेपी दलितों कै बीच संगठन के जरिए पकड़ बनाई है. संगठन के जरिए ही बीजेपी बंगाल में ममता बनर्जी की पार्टी से इलेक्शन फाइट कर रही है.
हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए अर्थशास्त्र के क्षेत्र में नोबेल विजेता अमर्त्य सेन ने कहा कि किसी समुदाय से अगर आपको समर्थन प्राप्त होता है, तो इसका सीधा अर्थ है कि आपका संगठन मजबूत है. उन्होंने कहा कि बंगाल में बीजेपी दलित और आदिवासियों के बीच संगठन के आधार पर मजबूत स्थिति में है.
हिंदुत्व के उभार पर कही ये बात– अर्थशास्त्री सेन ने बंगाल में हिंदुत्व के उभार को लेकर भी बयान दिया. उन्होंने कहा कि सेकुलर कहे जाने वाले बंगाल में हिंदुत्व का सबसे बड़ी वजह पीएम, गृहमंत्री और एक सबसे बड़े राज्य के सीएम का सक्रिय होना है. उन्होंने कहा कि बीजेपी हिंदुत्व के वोट के लिए पिछले कई वर्षों से यहां पर फोकस की हुई है.
पीके ने दलित वोटरों को लेकर किया था दावा- इससे पहले, ममता बनर्जी के चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने दावा करते हुए कहा था कि दलित वोटर इस बार बीजेपी के साथ है. पीके का यह ऑडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायल हुआ था. 2011 के जनगणना के अनुसार पश्चिम बंगाल में कुल 23.51% दलित समुदाय रहते हैं. बंगाल के करीब 121 सीटों पर इनके वोट का असर है.
बता दें कि पश्चिम बंगाल में आठ चरण में 294 सीटों के लिऐ मतदान हो रहा है. इनमें से 135 सीटों पर चार चरण का चुनाव संपन्न हो चुका है. बंगाल चुनाव का परिणाम 2 मई को जारी किया जाएगा. इस बार बंगाल चुनाव में मुख्य मुकाबला सत्ताधारी टीएमसी और बीजेपी में है. वहीं लेफ्ट, कांग्रेस और पीरजादा अब्बास की पार्टी मामले को त्रिकोणीय बनाने में जुटी है.
Also Read: Bengal Chunav 2021: मैं ममता सरकार में नहीं लूंगा कोई पद, PK ने ऑडियो लीक में कुछ गलत नहीं बोला…इलेक्शन फाइट के बीच अभिषेक बनर्जी का बयानPosted By: Avinish Kumar Mishra