आगरा: आंबेडकर जयंती को लेकर आज से 18 अप्रैल तक इन रास्तों पर जाना है मना,रूट डायवर्जन देखकर निकले बाहर

Agra: ताजनगरी आगरा में अंबेडकर जयंती और शोभायात्रा के मद्देनजर शहर के कई क्षेत्रों में यातायात में बदलाव किया गया है. यह रूट डायवर्जन गुरुवार से 18 अप्रैल तक जारी रहेगा. इसलिए अपने घर, दफ्तर निकलने से पहले इस पर ध्यान दें, ताकि आपको दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़े.

By Sanjay Singh | April 13, 2023 9:05 AM
an image

Agra: आगरा में अंबेडकर जयंती और शोभायात्रा के लिए यातायात पुलिस ने डायवर्जन लागू किया है. ऐसे में बाहरी वाहनों का प्रवेश शहर के अंदर बंद रहेगा और यह डायवर्जन आज से 18 अप्रैल तक जारी रहेगा.

भीमनगरी के लिए यातायात व्यवस्था

  • आगरा में वायु विहार से अवधपुरी की ओर आने वाले भारी वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा.

  • रामनगर की पुलिया से शंकरगढ़ होकर पृथ्वीनाथ की ओर भारी वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा.

  • भोगीपुरा से पृथ्वीनाथ फाटक की ओर भारी वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित.

  • कलवारी से बोदला चौराहे की ओर भारी वाहन नहीं चलेंगे.

  • जयपुर की ओर से आने वाले भारी वाहन वायु विहार सौ फुटा से शास्त्रीपुरम होकर एनएच-19 से अपने गंतव्य तक जाएंगे.

  • तहसील चौराहे से पंचकुइयां, बोदला, शाहगंज की ओर भारी वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा.

बाहरी डायवर्जन

  • नेशनल हाईवे पर वाहनों के चलने पर किसी प्रकार की पाबंदी नहीं रहेगी. आगरा और मथुरा के बीच यातायात सुचारू रहेगा.

  • फिरोजाबाद से ग्वालियर और जयपुर की तरफ जाने वाले वाहन रुनकता से दक्षिणी बाईपास होते हुए जाएंगे.

  • अलीगढ़ से फिरोजाबाद की तरफ जाने वाले वाहन खंदौली में मुड़ी चौराहे से एत्मादपुर होते हुए एनएच पर आएंगे.

  • जलेसर एटा की तरफ से आने वाले सभी वाहन मुड़ी चौराहे से एत्मादपुर या खंदौली होते हुए गंतव्य तक जाएंगे.

  • रामबाग से अलीगढ़ की तरफ जाने वाले भारी वाहन, तीन पहिया और चार पहिया, हल्के वाहन कुबेरपुर से यमुना एक्सप्रेसवे होते हुए या एत्मादपुर से मुड़ी होते हुए जा सकेंगे.

  • रामबाग चौराहे से यमुना एक्सप्रेसवे खंदौली कट के बीच वाहनों का आवागमन बंद रहेगा.

  • शाहदरा चंगी से टेढी बगिया की ओर वाहन नहीं जाएंगे. वाहनों को कुबेरपुर यमुना एक्सप्रेसवे होते हुए गुजारा जाएगा.

  • फतेहाबाद की तरफ से आने वाले भारी वाहन शहरी क्षेत्र में प्रवेश नहीं करेंगे. वाहन रिंग रोड होते हुए अपने गंतव्य तक जाएंगे.

  • शमसाबाद की तरफ से आने वाले भारी वाहन एकता पुलिस चौकी से सौ फुटा मार्ग से तोरा पुलिस चौकी के पास निकलेंगे.

  • एनएच पर चलने वाले भारी वाहन शहर में प्रवेश नहीं करेंगे. सभी एंट्री प्वाइंट पर पुलिस तैनात रहेगी.

Also Read: UP: आतंकी वलीउल्लाह आरडीएक्स रखने के मामले में दोषी करार, एनआईए कोर्ट आज करेगा सजा का ऐलान
आंतरिक डायवर्जन

  • 14 अप्रैल को शोभायात्रा निकलेगी. चिम्मनपूड़ी चौराहे पर अधिकारी और आयोजक आएंगे. सभी के वाहन आगरा फोर्ट रेलवे स्टेशन की पार्किंग में खड़े होंगे.

  • बिजलीघर चौराहे से कोई वाहन मदीना होटल तिराहे की तरफ नहीं आएगा. वाहन आगरा फोर्ट स्टेशन के सामने से गुजारे जाएंगे.

  • विक्टोरिया पार्क, अमर सिंह गेट की तरफ से वाहन बिजलीघर चौराहे की तरफ नहीं जाएंगे.

  • बिजलीघर से संचालित होने वाली बसें 14 अप्रैल की दोपहर दो बजे से 15 अप्रैल की सुबह आठ बजे तक रामलीला ग्राउंड से संचालित होंगी.

  • चीरघर चौराहे से बुद्ध विहार, औलिया रोड, बिजलीघर की तरफ वाहन नहीं आएंगे.

  • सदर भट्टी, मीना हुसैनी से कोई वाहन मदीना होटल तिराहे की तरफ नहीं जाएगा.

  • रावली मंदिर के सामने से कोई वाहन काजीपाड़ा की तरफ नहीं जाएगा.

  • हाथी घाट से कोई वाहन दरेसी नंबर एक व दो की तरफ नहीं जाएगा.

  • फ्रीगंज से वाहनों को धूलियागंज की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा. बैरिकेडिंग की जाएगी.

  • एसएन इमरजेंसी तिराहे से कोई वाहन फुव्वारे की तरफ नहीं जाएगा.

  • शोभायात्रा के समय धाकरान चौराहे से सदर भट्टी व कलेक्ट्रेट से सदर भट्टी के बीच सामान्य यातायात भी बंद रहेगा.

  • ईदगाह बस स्टैंड से संचालित होने की वाली बसें एमजी रोड पर नहीं आएंगी. एनएच से आने वाली बसें यमुना किनारा, बालूगंज पुलिस चौकी, क्लब चौराहा से सुलतानपुरा होकर ईदगाह बस स्टैंड पर जाएंगी.

  • जयपुर से आने वाली बसें पथौली नहर से मलपुरा, खेरिया मोड़ होकर ईदगाह आएंगी.

  • हरीपर्वत चौराहे की तरफ से आने वाले वाहनों को शोभायात्रा के दौरान सुभाष पार्क तिराहे पर रोक दिया जाएगा.

  • मधुनगर से आने वाले वाहनों को माल रोड, कैंट स्टेशन की तरफ से आने वाले वाहनों को क्लब चौराहे पर रोक दिया जाएगा.

Exit mobile version