गोरखपुरः उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर जिले में एक एंबुलेंस कर्मी की संवेदनशीलता और कर्तव्यनिष्ठा के साथ मानवता को शर्मसार करने का एक मामला सामने आया है. जहां मंगलवार की रात हुई सड़क दुर्घटना में दो किशोर की मृत्यु हो गई. वहीं लेडूआ गांव का निवासी 16 वर्षीय अर्जुन घायल हो गया. आरोप है कि एंबुलेंस कर्मी ने घायल अर्जुन को संत कबीर नगर के नेदुला चौराहे पर कूड़े के ढेर के बीच छोड़कर भाग गया. घायल अर्जुन रात भर वहीं तड़पता रहा.
घरवालों ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. सांसद प्रवीण निषाद, विधायक अंकुर राज तिवारी और अनिल कुमार त्रिपाठी घायल का हाल जानने के लिए संत कबीर नगर जिला अस्पताल पहुंचे. एंबुलेंस कर्मी के अमानवीयता के बारे में जब उनको जानकारी हुई तो वह नाराज हो गए. इतना ही नहीं मरीज के परिवारवालों ने मरीज के उपचार में लापरवाही का भी आरोप लगाया. जिसके बाद सांसद ने जिला अस्पताल में अराजकता का आरोप लगाते हुए मरीजों का ठीक उपचार नहीं होने के बारे में सीएमएस से जवाब मांगा.
सीएमएस के जवाब ना देने पर सांसद ने कहा कि आपसे अस्पताल नहीं संभल रहा है. जिसके बाद सांसद की शिकायत को बदसलूकी मानकर सीएमएस ने बुधवार को इस्तीफा दे दिया. वहीं इस मामले में संत कबीर नगर जिले के सांसद प्रवीण निषाद ने बताया कि जनता के प्रति सभी को जवाब देना होगा. एंबुलेंस कर्मी द्वारा किए गए अमानवीय कृत के बारे में जब सीएमएस से जवाब मांगा गया तो उन्होंने पहले तो टालमटोल किया. फिर बाद में लिखित त्यागपत्र दे दिया. सांसद प्रवीण निषाद ने कहा कि सीएमएस की शिकायत स्वास्थ्य मंत्री से की जाएगी.
जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. महेश प्रसाद ने बताया कि सांसद और दोनों विधायकों ने जिला अस्पताल में मेरे साथ बदसलूकी की इससे आहत होकर मैंने त्यागपत्र दिया. अधिकारियों को इसकी जानकारी दे दी है. संत कबीर नगर जिले के सीएमओ डॉ अनिरुद्ध सिंह ने बताया कि सीएमएस के त्यागपत्र की जानकारी मिली है अभी कोई निर्णय नहीं लिया गया है. घायल को सड़क पर छोड़ जाने समेत सीएमएस के आरोपों की जांच कर कार्रवाई की जाएगी.
Also Read: लखनऊ-गोरखपुर रूट पर लागू होगी नई व्यवस्था, अब एक किमी के दायरे में आगे-पीछे चल सकेंगी ट्रेनें
संत कबीर नगर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के लेडुआ गांव की रहने वाली 15 वर्षीय विजय निषाद की बहन की शादी 11 जून को होनी है. जिसकी तैयारी को लेकर पूरा परिवार जुटा हुआ था. मंगलवार को अपने गांव के ही मित्र 17 वर्षीय विक्रम निषाद और 16 वर्षीय अर्जुन के साथ बाइक से वह घर से निकला था. बाजार में सामान खरीदने के बाद वह वापस घर लौट रहा था .रात करीब 10:00 बजे वह कब का गांव के पास पहुंचा था कि कार ने ओवरटेक करके आगे निकलने की कोशिश की जिससे बाइक में ठोकर लग गई. जिससे वो लोग घायल हो गए. पुलिस ने उन्हें जिला अस्पताल पहुंचा जहां डॉ विजय और विक्रम को मृत घोषित कर दिया. वहीं घायल अर्जुन का इलाज बीआरडी मेडिकल कालेज में चल रहा है.
रिपोर्ट –कुमार प्रदीप,गोरखपुर