26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुप्रीम कोर्ट ने अमीषा पटेल के खिलाफ धोखाधड़ी केस में अपराधिक कार्यवाही पर लगाई रोक, जानें मामला

न्यायमूर्ति बी आर गवई और न्यायमूर्ति पी एस नरसिंह की पीठ ने अमीषा पटेल की ओर से दाखिल याचिका पर झारखंड सरकार को नोटिस जारी किया. शीर्ष अदालत ने हालांकि कहा कि परक्राम्य लिखत अधिनियम की धारा 138 (चेक बाउंस)के तहत दंडनीय अपराध के लिये कानून के अनुरूप कार्यवाही की जाए.

सुप्रीम कोर्ट ने बॉलीवुड अभिनेत्री अमीषा पटेल के खिलाफ धोखाधड़ी और आपराधिक विश्वासघात के मामले में फौजदारी कार्यवाही पर रोक लगा दी है. झारखंड की एक अदालत ने पटेल को समन जारी किए थे. न्यायमूर्ति बी आर गवई और न्यायमूर्ति पी एस नरसिंह की पीठ ने अभिनेत्री की ओर से दाखिल याचिका पर झारखंड सरकार को नोटिस जारी किया. शीर्ष अदालत ने हालांकि कहा कि परक्राम्य लिखत अधिनियम की धारा 138 (चेक बाउंस)के तहत दंडनीय अपराध के लिये कानून के अनुरूप कार्यवाही की जाए.

कार्यवाही पर अगले आदेश तक रोक रहेगी

पीठ ने कहा, ‘‘भारतीय दंड संहिता, 1860 की धारा 406 (आपराधिक विश्वासघात) और 420 (धोखाधड़ी) के तहत आने वाले दंडनीय अपराध के संबंध में ही नोटिस जारी करें. भारतीय दंड संहिता की धारा 406 और 420 के तहत कार्यवाही पर अगले आदेश तक रोक रहेगी.” शीर्ष अदालत ने यह आदेश पटेल द्वारा झारखंड उच्च न्यायालय के पांच मई 2022 के आदेश के खिलाफ दाखिल की गई एक याचिका पर दिया है.

बैंक में ट्रांसर्फर किये थे 2.5 करोड़ रुपये

उच्च न्यायालय ने अभिनेत्री के खिलाफ शिकायत के संबंध में रांची की एक निचली अदालत द्वारा दिए गए आदेश को रद्द करने के अनुरोध वाली याचिका खारिज कर दी थी. अभिनेत्री के खिलाफ शिकायत निर्माता अजय कुमार सिंह ने दर्ज कराई थी. शिकायत के अनुसार, सिंह ने ‘देसी मैजिक’ नाम से एक फिल्म बनाने के लिए अभिनेत्री के बैंक खाते में 2.5 करोड़ रुपये अंतरित किये थे, लेकिन पटेल ने न तो फिल्म में काम किया और न ही धनराशि लौटाई. उच्च न्यायालय ने कहा कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि सभी आरोपी उक्त धन लौटाए जाने के पात्र हैं.

Also Read: सोनाली फोगाट का ये था असली नाम, पति की मौत के बाद मुंबई वाले फ्लैट में रहने लगी थीं टिक टॉक स्टार
क्या है मामला

वर्ष 2017 में डिजिटल इंडिया के तहत हरमू हाउसिंग कॉलोनी में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. उस दौरान मुख्य अतिथि अमीषा पटेल के साथ मंच पर अतिथि हरमू निवासी अजय सिंह भी बैठे हुए थे. उनकी अमीषा पटेल से बातचीत हुई तथा फिल्म में पैसा लगाने का उन्हें ऑफर मिला. अजय सिंह ने ढाई करोड़ रुपये अमीषा पटेल के खाते में स्थानांतरित किया था. एकरारनामा के अनुसार, फिल्म देसी मैजिक जून 2018 में रिलीज नहीं हुई, तो अजय सिंह ने अमीषा पटेल से अपने पैसे की मांग की. टालमटोल के बाद अक्तूबर 2018 में ढाई करोड़ व 50 लाख रुपये का दो चेक अजय सिंह को दिया गया, जो क्लियरिंग के दौरान बाउंस कर गया. इसके बाद अजय सिंह ने नवंबर 2018 को शिकायतवाद दर्ज करायी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें