Loading election data...

अमेठी: भाजपा के बूथ अध्यक्ष की हत्या, छह बदमाशों ने घेरकर वारदात को दिया अंजाम, भाई का भी हो चुका है मर्डर

अमेठी के संग्रामपुर थाना क्षेत्र में भाजपा बूथ अध्यक्ष की सरेआम हत्या के बाद कई सवाल उठ रहे हैं. जिस तरह से करीब छह हमलावरों ने बूथ अध्यक्ष को घेरकर वारदात को अंजाम दिया, उससे साफ जाहिर हुआ कि उनमें कानून का खौफ नहीं था. पुलिस हमलावरों की तलाश में जुट गई है.

By Sanjay Singh | July 19, 2023 7:37 AM

Amethi News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के अमेठी (Amethi) जनपद में तीन मोटरसाइकिल सवार छह बदमाशों ने भाजपा बूथ अध्यक्ष पर लाठी डंडों से हमला कर अधमरा कर दिया. गंभीर हालत में उसे जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां उसकी मौत हो गई. घटना से गांव में कोहराम मच गया. घटना के पीछे पुरानी रंजिश बताई जा रही है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.

घटना अमेठी के संग्रामपुर थाना क्षेत्र के अम्मरपुर रोड पर सहजीपुर और खौपुर गांव के बीच की बताई जा रही है. मंगलवार देर शाम धौरहरा निवासी भाजपा बूथ अध्यक्ष दिनेश सिंह पर तीन मोटरसाइकल पर सवार छह बदमाशों ने धावा बोल दिया. पहले बदमाशों ने धारधार हथियार से हमला कर दिया, बाद में घायल को पीट-पीटकर अधमरा कर डाला.

सब कुछ इतनी अचानक हुआ कि दिनेश सिंह को संभलने का मौका ही नहीं मिला. हमलावरों ने उसे घेरकर अधमरा कर दिया और फरार हो गए. घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना देकर घायल को संग्रामपुर सीएचसी पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज कर हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.

Also Read: दुनिया का एकमात्र शिव मंदिर, जहां बुधवार को होती है विशेष पूजा, भस्मासुर और माता सीता से जुड़ी है मान्यता

जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही दिनेश की मौत हो गई. घटना की सूचना पर थाना प्रभारी निर्मल सिंह पुलिस टीम के साथ अस्पताल और गांव पहुंचे. दिनेश की मौत की सूचना मिलने पर गांव में कोहराम मच गया. दिनेश सिंह गाव के बूथ संख्या 206 का बूथ अध्यक्ष भी था. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. स्थानीय लोग वारदात के पीछे पुरानी रंजिश की आशंक जता रहे हैं.

एसएचओ निर्मल सिंह ने बताया कि प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक वारदात में करीब छह लोग शामिल थे. इन लोगों ने दिनेश सिंह को घेरकर जमकर पीटा. इसके बाद सभी आरोपी फरार हो गए. घटना को लेकर सभी आरोपितों की तलाश की जा रही है. जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

बताया जा रहा है कि दिनेश सिंह के दिव्यांग भाई सहदेव सिंह की भी डेढ़ दशक पहले गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. सहदेव के मामले में मुकदमा न्यायालय में अभी विचाराधीन है. इसे लेकर दिनेश केस की पैरवी कर रहा था. वह इस मुकदमे में वह गवाह भी था.

वारदात के पीछे इसी केस को अहम वजह माना जा रहा है. दिनेश सिंह भाजपा का सक्रिय कार्यकर्ता होने के साथ बूथ अध्यक्ष भी था. इस वजह से पार्टी से जुड़े लोगों ने हमलावरों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version