21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शादी की खबरों के बीच नेहा कक्कड़ ने कबूला रोहनप्रीत सिंह संग रिश्ता, फोटो पोस्ट करके लिखी ‘दिल की बात’

Neha kakkar and Rohanpreet Singh Relation official Now: बॉलीवुड की सुपरहिट सिंगर नेहा कक्‍कड़ (Neha Kakkar) बीते कई दिनों अपनी शादी की खबरों को लेकर सुर्खियों में छाई हुई है. कहा जा रहा था कि नेहा पंजाबी सिंगर रोहनप्रीत सिंह से शादी करने जा रही है. अब इन खबरों पर चुप्पी तोड़ते हुए नेहा ने एक तसवीर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अपने रिश्‍ते को ऑफ‍िशियल कर दिया है.

Neha kakkar and Rohanpreet Singh Relation official Now: बॉलीवुड की सुपरहिट सिंगर नेहा कक्‍कड़ (Neha Kakkar) बीते कई दिनों अपनी शादी की खबरों को लेकर सुर्खियों में छाई हुई है. कहा जा रहा था कि नेहा पंजाबी सिंगर रोहनप्रीत सिंह से शादी करने जा रही है. अब इन खबरों पर चुप्पी तोड़ते हुए नेहा ने एक तसवीर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अपने रिश्‍ते को ऑफ‍िशियल कर दिया है.

सिंगर नेहा कक्कड़ ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी और रोहनप्रीत की साथ में एक तसवीर पोस्ट की है. इसमें दोनों साथ में बेहद खुश दिख रहे है. तसवीर को पोस्ट करते हुए कैप्शन में नेहा ने लिखा, तुम मेरे हो। वहीं उन्‍होंने दोनों के नाम को मिलाकर हैशटैग भी दिया है #NehuPreet. वहीं, ये पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

https://www.instagram.com/p/CGG1uhxDXWg/

फैंस और सेलेब्स कमेंट कर नेहा को बधाई दे रहे है. साथ ही साथ दोनों की जोड़ी को बेहद क्यूट भी बता रहे है. हालांकि इससे पहले सोशल मीडिया पर दोनों की एक तसवीर वायरल हुई थी, जिसे लेकर कहा जा रहा था कि ये फोटो नेहा और रोहनप्रीत के रोके की है. इस तसवीर में दोनों के हाथ में कुछ सामान दिख रहा था. दोनों के बगल में दो लोग मौजूद है, ऐसा कहा जा रहा है कि ये दोनों रोहनप्रीत के माता-पिता है.

https://www.instagram.com/p/CE9-mgShKxt/

बता दें कि एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दोनों 24 अक्टूबर को सात फेरे लेंगे. कई मीडिया रिपोर्ट्स में सिंगर रोहनप्रीत सिंह के हवाले से ऐसा दावा किया जा रहा है कि रोहनप्रीत और नेहा इसी महीने के आखिर तक शादी कर सकते हैं. दोनों के बीच शादी को लेकर बातचीत भी फाइनल हो चुकी हैं. कहा जा रहा है कि यह शादी दिल्ली में होगी और पैन्डेमिक के कारण कम ही लोग इसमें शामिल होंगे.

Also Read: क्या नेहा कक्कड़ ने रोहनप्रीत से कर लिया रोका? सोशल मीडिया पर वायरल हो रही ये तसवीर

कौन है रोहनप्रीत सिंह? ( Know Who Is Rohanpreet Singh)

रोहनप्रीत सिंह एक पंजाबी सिंगर हैं. वो कई रियलिटी टीवी शोज में हिस्सा ले चुके हैं. 2018 में आयोज‍ित ‘राइज‍िंग स्टार 2’ में रोहनप्रीत फर्स्ट रनर-अप बने थे. रोहनप्रीत, रियलिटी शो मुझसे शादी करोगे का हिस्सा रह चुके हैं. वे शो में कंटेस्टेंट थे जिन्हें शहनाज गिल को शादी के लिए इंप्रेस करना था. हालांकि शो चल नहीं पाया और बीच में ही इसे बंद कर दिया गया.

Posted By: Divya Keshri

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें