Jharkhand News: छत्तीसगढ़ के शार्प शूटर समेत दो कैदी लातेहार जेल की दीवार फांदकर फरार

Jharkhand News, Latehar News, Sharp Shooter of Chhattisgarh Escaped From Latehar Jail: लातेहार (बद्री प्रसाद) : झारखंड में कोरोना संकट के बीच शनिवार को लातेहार में हत्या व चोरी के दो विचाराधीन बंदी मंडल कारा की चहारदीवारी फांदकर फरार हो गये. खबर मिलते ही जेल प्रशासन के हाथ-पैर फूल गये. शनिवार दोपहर तकरीबन दो बजे जेल से दो बंदी के फरार होने की सूचना मिलते ही जेल व पुलिस प्रशासन सक्रिय हो गया. जेल को चारों ओर से पुलिस ने सुरक्षा घेरे में ले लिया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 25, 2020 6:38 PM

लातेहार (बद्री प्रसाद) : झारखंड में कोरोना संकट के बीच शनिवार को लातेहार में हत्या व चोरी के दो विचाराधीन बंदी मंडल कारा की चहारदीवारी फांदकर फरार हो गये. खबर मिलते ही जेल प्रशासन के हाथ-पैर फूल गये. शनिवार दोपहर तकरीबन दो बजे जेल से दो बंदी के फरार होने की सूचना मिलते ही जेल व पुलिस प्रशासन सक्रिय हो गया. जेल को चारों ओर से पुलिस ने सुरक्षा घेरे में ले लिया.

वहीं, बाइपास रोड व विशनुपर के रास्ते पर पुलिस की सरगर्मी तेज हो गयी. मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक विपुल पांडेय, अनुमंडलीय पुलिस पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार राम, मंडल कारा अधीक्षक मेनशन बरवा व सदर थाना प्रभारी अमित कुमार ने पहुंचकर मामले की जानकारी ली.

फरार बंदियों में शार्प शूटर बिक्की राम (छत्तीसगढ़) तथा चोरी का आरोपी दिलशाद मियां उर्फ बाबू मियां (बारियातू, लातेहार) शामिल हैं. इन दिनों मंडल कारा के अंदर निर्माण कार्य चल रहा है. जानकारी के अनुसार, बंदी जेल के पीछे ब्लड बैंक के पास की दीवार को फांद कर फरार हुए हैं. पुलिस इनकी खोज में जुटी हुई है.

Also Read: Belosa Babita Kachhap Arrested: झारखंड के खूंटी में पत्थलगड़ी आंदोलन को हवा देने वाली बबीता समेत तीन ‘नक्सली’ गुजरात से गिरफ्तार
कौन है बिक्की राम

जिले के बालूमाथ थाना क्षेत्र के बारियातू निवासी चर्चित दवा व्यवसायी मुरारी प्रसाद हत्याकांड का आरोपी है. उस पर बारियातू निवासी मुंशी साव से सुपारी लेकर मुरारी प्रसाद की हत्या करने का आरोप है. बालूमाथ थाना में बिक्की राम पर कांड संख्या 174/17 सत्रवाद संख्या 143/18 भादवि की 302 का मामला दर्ज है. उस पर छत्तीसगढ़ में भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. वह छत्तीसगढ़ में सुपारी किलर के नाम से कुख्यात है.

दिलशाद पर दर्ज हैं चोरी के दो मामले

दिलशाद उर्फ बाबू मियां पर बालूमाथ थाना में कांड संख्या 30/2020 तथा चंदवा थाना में 05/2020 भादिव की धारा 379 के तहत दर्ज है. दिलशाद कांड संख्या 30/2020 में 45 दिनों के लिए पैरोल पर छूटा था. 10 दिन पहले ही वह न्यायालय में मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी मो तौफिक हसन की अदालत में आत्मसमर्पण किया था.

Also Read: Coronavirus in Jharkhand LIVE Update : झारखंड के जाने-माने न्यूरो सर्जन सीबी सहाय को हुआ कोरोना, चांडिल थाना के 19 पुलिसकर्मी निकले कोरोना संक्रमित
क्या कहते हैं अधिकारी

इस संबंध में पुलिस अधीक्षक प्रशांत आनंद ने बताया कि दोनों विचाराधीन बंदी का आपराधिक इतिहास देखा जा रहा है. दीवार फांदकर बंदी कैसे फरार हुए, इसकी जांच की जा रही है. दोनों बंदी की गिरफ्तारी के लिए छापामारी अभियान चलाया जा रहा है.

Posted By : Mithilesh Jha

Next Article

Exit mobile version