गुजरात चुनाव 2022: 150 सीट जीतने का भाजपा ने रखा लक्ष्य, अमित शाह पूरी तरह से एक्टिव
Gujarat Election 2022: भाजपा पदाधिकारियों ने कहा कि इन बैठकों का मकसद 182 सदस्यीय विधानसभा के लिए आगामी चुनाव में 150 सीट जीतने के भाजपा के महत्वाकांक्षी लक्ष्य को पूरा करने की खातिर सुझाव मांगना और मार्गदर्शन एवं रणनीति तैयार करना है.
Gujarat Election 2022: गुजरात में विधानसभा चुनाव के ऐलान के पहले ही भाजपा के कद्दावर नेता और केंद्रीय मंत्री अमित शाह गुजरात में हैं. दिवाली मनाने वे दो दिन पहले ही अपने गृह राज्य पहुंचे हैं. यहां वे नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात करके चुनावी कामकाज का जायजा ले रहे हैं. इसी क्रम में अमित शाह ने उत्तरी गुजरात के भाजपा नेताओं के साथ मुलाकात की है. भाजपा पदाधिकारियों ने इस बाबत जानकारी दी है.
एक मेडिकल कॉलेज में यह बैठक
अमित शाह ने बनासकांठा जिले में पालनपुर शहर के एक मेडिकल कॉलेज में यह बैठक की. इस बैठक में प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और प्रदेश भाजपा प्रमुख सी. आर. पाटिल समेत अन्य नेता भी मौजूद थे. पार्टी पदाधिकारियों ने बताया कि उत्तर गुजरात जोन के विधायक, सांसद, पंचायत अध्यक्ष, स्थानीय पार्टी पदाधिकारी और सहकारी समितियों के प्रतिनिधि सहित अन्य भाजपा नेता इस बैठक में शामिल हुए.
Also Read: Gujarat Election 2022: गुजरात में किसके साथ हैं मुस्लिम मतदाता? क्या बिगड़ेगा बीजेपी का गेम
पिछले तीन दिन में तीसरी बार जोन स्तरीय बैठक
यहां चर्चा कर दें कि अमित शाह ने पिछले तीन दिन में तीसरी बार जोन स्तरीय बैठक की है. इससे पहले, पूर्व भाजपा अध्यक्ष शाह ने क्रमशः वलसाड और वडोदरा में दक्षिण एवं मध्य जोन की इसी तरह की बैठकों में भाग लिया. वह सौराष्ट्र जोन की बैठक के लिए मंगलवार को गिर सोमनाथ जिले के वेरावल में होंगे. पार्टी पदाधिकारियों ने कहा कि इन बैठकों का मकसद 182 सदस्यीय विधानसभा के लिए आगामी चुनाव में 150 सीट जीतने के भाजपा के महत्वाकांक्षी लक्ष्य को पूरा करने की खातिर सुझाव मांगना और मार्गदर्शन एवं रणनीति तैयार करना है.
कांग्रेस ने 1985 के विधानसभा चुनाव में रिकॉर्ड 149 विधानसभा सीट पर जीत हासिल की थी. उत्तरी गुजरात जोन के जिलों में बनासकांठा, महेसाना, साबरकांठा, पाटन, गांधीनगर और अहमदाबाद हैं.