Loading election data...

UP Chunav 2022: आज अलीगढ़ में गरजेंगे अमित शाह और केशव प्रसाद मौर्य, कहीं SP-रालोद को भारी न पड़ जाए ये बयान?

बीजेपी की जन विश्वास रैली की जनसभा को संबोधित करने आज अलीगढ़ आ रहे हैं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर बीजेपी की इस जनसभा पर विपक्ष पार्टी नजर बनाए हुए हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | December 30, 2021 10:09 AM

Aligarh News: बीजेपी की जन विश्वास रैली की जनसभा का आयोजन आज अलीगढ़ की तालानगरी में है. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य जनसभा को संबोधित करेंगे. विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की इस जनसभा पर भाजपा से कहीं ज्यादा विपक्ष की निगाहें लगी हुई हैं.

केंद्रीय गृहमंत्री अमित बजाएंगे चुनावी बिगुल

बीजेपी की आज अलीगढ़ में जन विश्वास रैली की जनसभा में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह कार्यकर्ताओं और समर्थकों में उत्साह भरेंगे. अमित शाह मुरादाबाद के बुद्ध विहार हेलीपैड से विशेष हेलीकॉप्टर से अलीगढ़ की तालानगरी में हेलीपैड पर दोपहर1.20 पर आएंगे. वहां से जनसभा स्थल पहुंचेंगे. जहां जनसभा को संबोधित करेंगे. दोपहर 3.45 तक जनसभा में रहने के बाद उन्नाव के लिए प्रस्थान करेंगे.

अलीगढ़ पहुंचेंगे डिप्टी सीएम मौर्य

यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य आज 30 दिसंबर को यूपी सदन नई दिल्ली से गाजियाबाद, मुरादाबाद होते हुए अलीगढ़ के ताला नगरी स्थित हेलीपैड पर दोपहर 1:30 पर पहुंचेंगे. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के साथ मंच साझा करेंगे. जनसभा के बाद डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य उन्नाव के लिए प्रस्थान करेंगे .

Also Read: UP Chunav 2022: बीजेपी की नजर मौर्य-शाक्य वोटबैंक पर, मतदाताओं को साधने में जुटी BJP, जानें क्या है तैयारी
आज की रैली में मिल सकता है, जयंत को जवाब

अमित शाह की रैली में भाजपा जहां एक लाख से ऊपर भीड़ जुटाने का दावा कर रही है, वहीं विपक्ष रैली पर विशेष निगाह बनाए हुए है. पिछले सप्ताह अलीगढ़ के इगलास में आयोजित सपा-रालोद संयुक्त रैली में रालोद मुखिया जयंत चौधरी ने कहा था कि सपा-रालोद की रैली में इतनी भीड़ देखकर आज रात मोदी और योगी को नींद नहीं आएगी. बीजेपी की रैली का मंच कैसा बना है ? कितनी बसों से कितनी भीड़ आ रही है ? इन सालों पर विपक्ष निगाहें जमी हुई हैं.

Also Read: UP Chunav 2022: क्या अब भी है कोई संदेह? सीएम योगी ने कर दिया ऐलान- नहीं छूटेगा मथुरा वृंदावन
824 बसें भरकर आएंगी

रैली के लिए 824 बसें लगाई गई हैं, जो पूरी तरह से भर कर आएंगी. शहर के लिए 389 बसे लगाई गई हैं, जो पूरी भरकर आएंगी. पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने गांव-गांव जाकर संपर्क किया. प्रदेश योजनाओं के लाभार्थीयों से भी संपर्क किया गया. एक लाख की भीड़ आने की संभावना जताई जा रही है.

रिपोर्ट- चमन शर्मा

Next Article

Exit mobile version