Himachal Pradesh Election 2022: हिमाचल प्रदेश में होने जा रहे विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के शीर्ष नेताओं ने प्रदेश में अपनी सियासी गतिविधियां तेज कर दी है. इसी कड़ी में मंगलवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह हिमाचल प्रदेश के करसोग पहुंचे. यहां उन्होंने एक चुनावी सभा को संबोधित के दौरान कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है.
करसोन में जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा. अमित शाह ने कहा कि दिल्ली में कांग्रेस के अंदर मां-बेटे के अलावा कोई दिखाई पड़ता है क्या? कांग्रेस पर हमला जारी रखते हुए बीजेपी के वरिष्ठ नेता अमित शाह ने आगे कहा कि हिमाचल में भी मां-बेटे के अलावा कोई दिखाई पड़ता है क्या? अगर मां-बेटे को भी पार्टी चलानी है, तो मेरे युवा साथियों आपकी जगह कहां रहेगी.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपने संबोधन में आगे कहा कि देवभूमि में चुनाव की घोषणा के बाद पहली बार आया हूं. यही हिमाचल प्रदेश आबादी के अनुपात में देश की सेना में सबसे ज्यादा बेटे भेजने का काम करता है. उन्होंने कहा कि बीजेपी राजनीति में देश की सुरक्षा के लिए है. विकास करने के लिए है.
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस वालों के पास बस एक ही एजेंडा और रिवाज है और वह राहुल बाबा है और कोई रिवाज नहीं है. अमित शाह ने कहा, उत्तराखंड के पहाड़ में रिवाज टूटा है और इस बार हिमाचल में भी रिवाज टूटने वाला है. गृह मंत्री ने कहा कि कांग्रेस अंबेडकर जी का नाम लेती है. लेकिन, उन्हें पूरा जीवन परेशान करने का काम किया. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने 14 अप्रैल को राष्ट्रीय समरसता दिवस और 20 नवंबर को संविधान दिवस बनाया. मऊ, लंदन, नागपुर, दिल्ली और मुंबई में अंबेडकर जी का स्मारक बनाने का काम भाजपा की सरकार ने किया.
अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के लिए हिमाचल टूरिस्ट स्पॉट है. जबकि, मोदी जी के लिए हिमाचल कर्मभूमि है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी राजनीति के अंदर देश की सुरक्षा के लिए है. देश और दुनिया में सम्मान बढ़ाने के लिए है. देश के गरीबों का जीवन स्तर ऊपर उठाने के लिए है. भारत के गौरव को बढ़ाने के लिए और विकास करने के लिए है.
Also Read: हिमाचल प्रदेश चुनाव 2022: सचिन पायलट की हिमाचल में तीन चुनावी रैली, कांग्रेस को कितना मिलेगा फायदा?