Bengal Chunav 2021: अमित शाह की बंगाल यात्रा रद्द, अब सबकी निगाहें PM Modi की ब्रिगेड रैली पर
Bengal Chunav 2021: पीएम मोदी 7 मार्च को ब्रिगेड में विशाल रैली करेंगे और इसके साथ ही बंगाल में भाजपा के चुनाव प्रचार अभियान का आगाज भी करेंगे. तैयारी थी कि प्रधानमंत्री मोदी की रैली से पहले अमित शाह कोलकाता में दो जनसभा और ममता बनर्जी के विधानसभा क्षेत्र भवानीपुर में एक रोड शो करेंगे. लेकिन, आखिरी क्षण में सोमवार को अमित शाह की यात्रा रद्द हो गयी है.
कोलकाता : बंगाल चुनाव की घोषणा के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के गढ़ में केंद्रीय गृह मंत्री एवं भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का रोड शो होना था. अमित शाह दो दिन के दौरे पर मंगलवार को कोलकाता पहुंचने वाले थे. लेकिन, यात्रा से एक दिन पहले ही सोमवार (1 मार्च) को उनका कार्यक्रम रद्द हो गया. अब सबकी निगाहें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ब्रिगेड रैली पर है.
पीएम मोदी 7 मार्च को ब्रिगेड में विशाल रैली करेंगे और इसके साथ ही बंगाल में भाजपा के चुनाव प्रचार अभियान का आगाज भी करेंगे. पहले तैयारी थी कि प्रधानमंत्री मोदी की रैली से पहले अमित शाह कोलकाता में दो जनसभा और ममता बनर्जी के विधानसभा क्षेत्र भवानीपुर में एक रोड शो करेंगे. लेकिन, आखिरी क्षण में सोमवार को अमित शाह की यात्रा रद्द हो गयी है.
बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी की ब्रिगेड रैली के ग्रांड सक्सेस के लिए ही अमित शाह ने अपनी कोलकाता यात्रा रद्द की है. कहा जा रहा है कि ब्रिगेड परेड ग्राउंड में प्रधानमंत्री की रैली के बाद अमित शाह चुनाव प्रचार करने के लिए बंगाल आयेंगे. भाजपा के बंगाल प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने भी सोमवार को यही बात कही.
श्री घोष ने कहा कि इस वक्त भाजपा का पूरा ध्यान प्रधानमंत्री की ब्रिगेड रैली को सफल बनाना है. इसलिए अमित शाह खुद नहीं चाहते कि कार्यकर्ता किसी और बड़े कार्यक्रम की तैयारी में उलझ जायें. यही वजह है कि वह इस सप्ताह नहीं आ रहे हैं. हां, वह 7 मार्च के बाद बंगाल जरूर आयेंगे.
Posted By : Mithilesh Jha