बीरभूम, मुकेश तिवारी. पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हुंकार भरी. उन्होंने बंगाल की ममता बनर्जी सरकार की नाकामियां गिनायीं, तो केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की उपलब्धियों का बखान भी किया. उन्होंने कहा कि बंगाल की मां -माटी-मानुष की सरकार के अत्याचार, भ्रष्टाचार व तानाशाह सरकार है. उन्होंने कहा कि बंगाल में लोकतंत्र स्थापित करना है, तो 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को 35 सीटें बंगाल में जितायें.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार को बांग्ला नव वर्ष पर बीरभूम जिले के सिउड़ी के बेनीमाधव हाई स्कूल मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे. चैत्र माह की भीषण गर्मी में लोगों का जनसैलाब उन्हें सुनने के लिए उमड़ा था. अमित शाह ने इस जनसभा में राज्य की तृणमूल कांग्रेस सरकार की अराजकता के खिलाफ जमकर हमला बोला. श्री शाह ने कहा कि पश्चिम बंगाल सरकार के नेता और मंत्रियों का भ्रष्टाचार किसी से छिपा नहीं है. राज्य के बेरोजगार युवकों को इस सरकार ने ठगा है.
Also Read: West Bengal News: बीरभूम में अमित शाह के बाद TMC भी उसी जगह करेगी जनसभा, केंद्र के सवालों का देगी जवाब
गृह मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आंबेडकर के पांच तीर्थ स्थान का निर्माण कर उनको सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की है. उन्होंने कहा कि पहली बार किसी आदिवासी महिला को राष्ट्रपति बनाने का काम यदि किसी ने किया है, तो वह देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है. अमित शाह ने कहा कि पश्चिम बंगाल विधानसभा में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की दादागिरी से दो-दो हाथ करने के लिए हमारे नेता शुभेंदु अधिकारी तैयार हैं.
अमित शाह ने पश्चिम बंगाल की जनता से कहा कि आपने हमें गत विधानसभा चुनाव में 77 सीटें जिताकर हमें 38 फीसदी वोट दिया. हम इसके लिए आपके आभारी हैं. उन्होंने बंगाल की जनता का आह्वान किया कि हमें 35 से ज्यादा सीटें आगामी लोकसभा चुनाव में देकर मोदी जी को फिर प्रधानमंत्री बनाइये. इसके बाद हम देखते हैं कि बंगाल में रामनवमी के जुलूस में कौन हमला करता है. श्री शाह ने हावड़ा और रिषड़ा में रामनवमी जुलूस पर हुए हमले की तीव्र निंदा की.
Also Read: अमित शाह का आज बंगाल का दौरा, भीषण गर्मी में होगी एक लाख लोगों की सभा, जानें क्या है तैयारी
अमित शाह ने कहा कि एनआईए यदि अमोनियम नाइट्रेट और डेटोनेटर जैसे विस्फोटक नहीं पकड़ती, तो आज न जाने कितने बेगुनाह लोगों की जान चली जाती. उन्होंने कहा कि गौ तस्करी करने वाले आज जेल की सलाखों के पीछे हैं. पश्चिम बंगाल में अत्याचार, भ्रष्टाचार आदि से मुक्ति दिलाने के लिए तानाशाह सरकार से मुक्ति सिर्फ नरेंद्र मोदी ही दिला सकते हैं. आगामी विधानसभा चुनाव में ममता दीदी की सरकार को जड़ से उखाड़ फेंकने के लिए आप लोगों का समर्थन चाहिए.
अमित शाह ने कहा कि 77,00,000 लोगों को शुद्ध पेयजल नरेंद्र मोदी ने दिया है. 55 लाख लोगों को मुफ्त दवाई देने का काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है. इतना ही नहीं, 52,00,000 लोगों के घरों में उज्ज्वला योजना के तहत गैस देने का काम नरेंद्र मोदी ने किया है. अमित शाह ने कहा कि गौ तस्करी बंद करना चाहते हैं, भ्रष्टाचार से मुक्ति चाहते हैं, तो केंद्र में एक बार फिर मोदी की सरकार बनाइये.
अमित शाह ने पूछा कि पाकिस्तान को करारा जवाब ममता बनर्जी दे सकती है क्या? नहीं दे सकती. पाकिस्तान को करारा जवाब नरेंद्र मोदी ही दे सकते हैं. अमित शाह ने कहा कि दीदी के शासन में पश्चिम बंगाल बम धमाकों का सेंटर बन चुका है. भाषण के पूर्व अमित शाह ने बंगला नव वर्ष की बधाई दी और गत वर्ष 21 मार्च 2022 को बीरभूम जिले के बागटुई नरसंहार में मारे गये 10 लोगों को श्रद्धांजलि दी. मंच पर विरोधी दल के नेता शुभेंदु अधिकारी, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजुमदार समेत अन्य नेतागण मौजूद थे.