गंगासागर (नम्रता पांडेय) : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से कपिल मुनि मंदिर के महंत ने पूछा है कि उन्हें चुनाव के समय ही मंदिर की याद क्यों आती है? उन्होंने ममता बनर्जी की तारीफ करते हुए कहा कि गंगासागर का विकास यदि किसी ने किया है, तो वो हैं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी.
भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह विधानसभा चुनाव 2021 से पहले दक्षिण 24 परगना के इंदिरा मैदान में भाजपा की परिवर्तन यात्रा की हरी झंडी दिखाने पहुंचे हैं. परिवर्तन यात्रा से पहले कपिल मुनि मंदिर में उन्होंने पूजा अर्चना की.
इससे पहले कपिल मुनि मंदिर के कार्यकारी महंत संजय दास ने कहा कि मंदिर सार्वजनिक जगह है. यहां आने वाले सभी लोगों के लिए मंदिर सामान्य रूप से उपलब्ध है. वह कोई साधारण व्यक्ति हो या देश के उच्च पद पर आसीन मंत्री या अधिकारी.
उन्होंने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जब आयेंगे, तो वह उन्हें कपिल मुनि भगवान के दर्शन करायेंगे. पीताम्बरी ओढ़ाकर उनका स्वागत करेंगे, उसके बाद उन्हें चरणामृत और प्रसाद प्रदान करेंगे. श्री दास ने कहा कि वह 20 वर्षों से कपिल मुनि आश्रम आ रहे हैं. कभी उन्होंने किसी केंद्रीय मंत्री को गंगासागर आते और यहां की खबर लेते नहीं देखा.
महंत श्री दास ने पूछा कि क्या विधानसभा चुनाव की वजह से ही गृह मंत्री कपिल मुनि का आशीर्वाद लेने आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि वह निष्पक्ष होकर कहना चाहते हैं कि 20 वर्षों में किसी सरकार ने यदि गंगासागर व कपिल मुनि आश्रम का विकास किया है, तो वह मात्र ममता सरकार ही है.
Also Read: बंगाल आ रहे हैं अमित शाह, 18 फरवरी की सुबह 9 बजे बीएसएफ अफसरों की मीटिंग लेंगे, जायेंगे गंगासागर, पल-पल का कार्यक्रम यहां पढ़ें
श्री दास ने कहा कि अब तक गंगासागर में जो कुछ भी हो पाया है, मुख्यमंत्री ममता के प्रयास से ही हो पाया है. उन्होंने भाजपा की आलोचना करते हुए कहा कि अक्सर देखा गया है कि वह चुनाव से पहले मंदिरों का निर्माण कराती है. राममंदिर का भी निर्माण चुनाव से पहले ही हुआ था.
Also Read: अमित शाह इस बार नारायणपुर में प्रवासी श्रमिक सुब्रत विश्वास के घर करेंगे भोजन
श्री दास ने कहा कि केंद्रीय मंत्री के आने पर आपकी उनसे क्या मांग होगी? ‘प्रभात खबर’ के इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्षों से साधु, ब्राह्मण व गंगासागर आने वाले श्रद्धालु मांग कर ही रहे हैं. इस विषय पर वो और क्या कह सकते हैं?
Posted By : Mithilesh Jha