24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Amit Shah in Bengal: ममता का केंद्र पर राज्य के काम में हस्तक्षेप का आरोप, अणुव्रत बोले, अमित शाह की रैली में बाहर से लाये गये लोग

केंद्रीय गृह मंत्री एवं सीनियर भाजपा नेता अमित शाह की दो दिवसीय बंगाल यात्रा के समापन के दिन रविवार (20 दिसंबर) को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और उनकी पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने केंद्र सरकार एवं भाजपा पर जोरदार हमला बोला. मुख्यमंत्री ने केंद्र पर राज्य के कामकाज में हस्तक्षेप करने का आरोप लगाया, तो तृणमूल नेता अणुव्रत मंडल ने कहा कि बोलपुर में अमित शाह के रोड शो के लिए भाड़े पर बाहर से लोग बुलाये गये थे.

कोलकाता : केंद्रीय गृह मंत्री एवं सीनियर भाजपा नेता अमित शाह की दो दिवसीय बंगाल यात्रा के समापन के दिन रविवार (20 दिसंबर) को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और उनकी पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने केंद्र सरकार एवं भाजपा पर जोरदार हमला बोला. मुख्यमंत्री ने केंद्र पर राज्य के कामकाज में हस्तक्षेप करने का आरोप लगाया, तो तृणमूल नेता अणुव्रत मंडल ने कहा कि बोलपुर में अमित शाह के रोड शो के लिए भाड़े पर बाहर से लोग बुलाये गये थे.

मुख्यमंत्री एवं तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी ने आरोप लगाया है कि केंद्र सरकार राज्य सरकार के कार्यों में हस्तक्षेप कर रही है. मुख्यमंत्री ने ट्वीट करके कहा कि केंद्र सरकार निर्लज्जता के साथ राज्य सरकार के कामकाज में हस्तक्षेप कर रही है. वह पुलिस अधिकारियों का तबादला कर रही है. ममता ने भूपेश बघेल, अरविंद केजरीवाल, कैप्टन अमरिंदर सिंह और अशोक गहलोत तथा एमके स्टालिन का आभार जताया, जिन्होंने बंगाल के साथ एकजुटता दिखायी है.

शाह की रैली में बाहर लोग बुलाये गये : अणुव्रत मंडल

बीरभूम के तृणमूल जिलाध्यक्ष अणुव्रत मंडल ने आरोप लगाया है कि गृह मंत्री अमित शाह के रोड शो के लिए भाजपा ने दूसरे जिलों से लोगों को बुलाया था. उन्होंने रोड शो को ‘छोटा-मोटा’ बताते हुए कहा कि ऐसे रोड शो वह जब चाहें, कर लेंगे. वह लाखों लोग ला सकते हैं.

Also Read: सबसे बड़ा राजनीतिक पलायन: एक साथ तृणमूल कांग्रेस के 34 नेताओं ने पार्टी छोड़ी

बोलपुर में तृणमूल के ‘बंगध्वनि यात्रा’ में हिस्सा लेने के बाद संवाददाताओं से बातचीत में श्री मंडल ने कहा कि भाजपा ने इस रोड शो के लिए मुर्शिदाबाद, बांकुड़ा, पुरुलिया, आसनसोल, रानीगंज समेत अन्य जिलों से बड़ी तादाद में लोगों को बुलाया. उन्होंने कहा कि शांति निकेतन कभी भी राजनीति का अखाड़ा नहीं था.

श्री मंडल ने कहा कि भाजपा ने शांति निकेतन को भी राजनीति का केंद्र बना दिया. रवींद्रनाथ की भूमि पर राजनीति नहीं होती. ऐसा पहली बार हुआ है. श्री मंडल ने कहा कि जो नेता तृणमूल छोड़कर भाजपा में गये हैं, वह चुनाव नहीं जीत पायेंगे. उन्होंने यह भी बताया कि आगामी चार जनवरी से वह जिले के हर ब्लॉक में कार्यक्रम करेंगे, जिसमें हजारों लोग शामिल होंगे.

Also Read: विकास के रास्ते से भटक चुके बंगाल में परिवर्तन चाहती है जनता, बोलपुर के रोड शो में बोले अमित शाह

Posted By : Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें