15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Amit Shah in Bengal: बंगाल दौरे पर अमित शाह, गुरुदेव को नमन कर इन परियोजनाओं का किया शिलान्यास

अमित शाह आज पश्चिम बंगाल दौरे पर हैं. कोलकाता में गुरुदेव की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि देने के बाद अमित शाह ने पेट्रापोल में लैंड पोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया और बीएसएफ की विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया.

Amit Shah Bengal Visit: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज पश्चिम बंगाल दौरे पर हैं, जहां उन्होंने जोरासांको ठाकुरबाड़ी, कोलकाता में गुरुदेव की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की. जिसके बाद पेट्रापोल में लैंड पोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया और बीएसएफ की विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया.

सीमावर्ती क्षेत्रों के गांवों में भी कल्याणकारी योजनाएं पहुंचीं- अमित शाह

उत्तर 24 परगना में लैंड पोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया और बीएसएफ की विभिन्न विकास परियोजनाओं के शिलान्यास और उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि हमारी सीमा सुरक्षा नीति स्पष्ट है. हम सीमावर्ती क्षेत्रों में मजबूत बुनियादी ढांचा चाहते हैं. देश के बाकी हिस्सों की तरह सीमावर्ती क्षेत्रों के गांवों में भी कल्याणकारी योजनाओं की सुविधाएं पहुंचीं हैं और हम गांवों की कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने की दिशा में भी काम कर रहे हैं.

दक्षिण एशिया का सबसे बड़ा भूमि बंदरगाह है आईसीपी पेट्रापोल

गौरतलब है कि भारत और बांग्लादेश के बीच अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थित आईसीपी पेट्रापोल, दक्षिण एशिया का सबसे बड़ा भूमि बंदरगाह है, जो कोलकाता शहर से लगभग 80 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. बंदरगाह का दौरा करने के अलावा शाह पेट्रापोल पुलिस थाने के नये भवन का उद्घाटन किया. अभी तक पेट्रापोल थाना लैंड पोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की बिल्डिंग में चल रहा था. वर्तमान में पेट्रापोल बंदरगाह के जेशोर रोड के बगल में पुलिस स्टेशन के लिए एक नयी इमारत का निर्माण किया गया है. केंद्रीय गृह मंत्री ने इसका उद्घाटन किया. इमारत का निर्माण लैंड पोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने किया है.

Also Read: ममता बनर्जी का वादा- बागटुई को बनायेंगे मॉडल ग्राम, अमित शाह की बीरभूम यात्रा के बाद सीएम का बड़ा ऐलान

सुरक्षा के रहे कड़े इंतजाम

अमित शाह के दौरे से पहले उत्तर 24 परगना के इंटीग्रेटेड-चेक पोस्ट पेट्रापोल में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये. सीआरपीएफ से लेकर बीएसएफ के अधिकारी तैनात हैं. विभिन्न रूटों व प्रमुख चौराहों पर चेकिंग चल रही है. सीमांत से आने-जाने वाले सभी मालवाही वाहनों की चेकिंग हो रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें