Loading election data...

Haryana: अमित शाह ने सहकारिता विभाग की विभिन्न योजनाओं का किया उद्घाटन, जवानों को राष्ट्रपति निशान से नावाजा

Haryana News: कार्यक्रम के दौरान अमित शाह ने कहा कि यह बड़े गर्व की बात है कि सेना में हर दसवां जवान हरियाणा से है. उन्होंने कहा कि राज्य खाद्यान्न उत्पादन में शीर्ष राज्यों में है. यहां शिक्षित पंचायतें हैं. शाह ने कहा कि हमने राज्य के हर घर में गैस कनेक्शन और शौचालय दिए.

By Pritish Sahay | February 14, 2023 5:26 PM

Haryana News: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह हरियाणा में हैं. आज यानी मंगलवार को उन्होंने हरियाणा सहकारी निर्यात गृह और सहकारिता विभाग की विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन किया. इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री ने एचएम करनाल में हैफेड की प्रदर्शनी और विभिन्न आउटलेट्स का भी दौरा किया.

अमित शाह ने की जवानों की तारीफ: कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि यह बड़े गर्व की बात है कि सेना में हर दसवां जवान हरियाणा से है. उन्होंने कहा कि राज्य खाद्यान्न उत्पादन में शीर्ष राज्यों में है. यहां शिक्षित पंचायतें हैं. शाह ने कहा कि हमने राज्य के हर घर में गैस कनेक्शन और शौचालय दिए.

जवानों को दिया राष्ट्रपति निशान: गौरतलब है कि अपने एक दिवसीय हरियाणा दौरे में केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने करनाल में हरियाणा पुलिस को राष्ट्रपति निशान प्रदान किया. बता दें, राष्ट्रपति निशान एक सैन्य, अर्धसैनिक या पुलिस इकाई को उसकी सेवाओं के बदले लिए दिया जाने वाला एक विशेष ध्वज है. हरियाणा पुलिस को प्रदान किए गए ध्वज की प्रतिकृति को सभी अधिकारियों और बल के रैंक धारक जवानों द्वारा उनकी वर्दी पर प्रतीक चिन्ह के रूप में लगाया जा सकता है.

Also Read: Nagaland Elections: विपक्ष पर भड़के JP नड्डा, कहा- नाकाबंदी और टारगेट किलिंग के लिए जानी जाती थी पिछली सरकार

पुलवामा में शहीद हुए जवानों को दी श्रद्धांजलि: इससे पहले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह करनाल में मधुबन स्थित हरियाणा पुलिस अकादमी में पुलवामा शहीद दिवस के मौके पर नम आंखों से शहीदों को श्रद्धांजलि भी दी. बता दें, अमित शाह आज एक दिवसीय दौरे पर हरियाणा पहुंचे थे. हरियाणा में अमित शाह के के साथ हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, गृह मंत्री अनिल विज, विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता समेत कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे.

भाषा इनपुट के साथ

Next Article

Exit mobile version