लाइव अपडेट
टोलबाली, भ्रष्टाचार, परिवारवाद, हिंसा, बम धमाकों, कार्यकर्ताओं की हत्या में बंगाल नंबर एक : अमित शाह
देश के गृह मंत्री ने कहा कि टोलबाली, भ्रष्टाचार, परिवारवाद, हिंसा, बम धमाकों, कार्यकर्ताओं की हत्या के मामले में बंगाल नंबर एक बन गया है.
Tweet
कम्युनिस्ट और टीएमसी शासन में बर्बाद हुआ बंगाल
जब भारत आजाद हुआ, उस वक्त देश की जीडीपी में 33 फीसदी हिस्सेदारी बंगाल की थी. तीन दशक के कम्युनिस्ट शासन और एक दशक के टीएमसी शासन में यह न्यूनतम स्तर पर आ गया है.
Tweet
प्रति व्यक्ति आय मुंबई से आधा भी नहीं
बंगाल की प्रति व्यक्ति आय 1960 में महाराष्ट्र से दो गुना थी. आज यह भारत की वाणिज्यिक राजधानी से आधा भी नहीं रह गया है. इसके लिए जिम्मेदार कौन है?
फार्मा और जूट उद्योग हो गये खत्म
1950 के दशक में भारत में बनने वाली 70 फीसदी दवाएं बंगाल में बनती थीं. आज महज 7 फीसदी दवाओं का उत्पादन यहां होता है. बंगाल का जूट उद्योग भी बुरी तरह से प्रभावित हुआ है.
टीएमसी एक पारिवारिक पार्टी बनकर रह गयी : अमित शाह
मां, माटी, मानुष का नारा लेकर चलने वाले तोलाबाजी, तुष्टीकरण, तानाशाही में अटक कर रह गये हैं. एक पारिवारिक पार्टी बनकर बनकर रह गयी है टीएमसी.
भ्रष्टाचार और हिंसा में बंगाल नंबर -1
तोलबाजी, भ्रष्टाचार, परिवारवाद, हिंसा, बम धमाकों, कार्यकर्ताओं की हत्या के मामले में बंगाल नंबर एक है.
बंगाल के 90 फीसदी प्राथमिक स्कूलों में डेस्क नहीं : अमित शाह
बंगाल में शिक्षा क्षेत्र में 90% प्राथमिक स्कूलों में डेस्क नहीं है. 30% से ज्यादा स्कूलों में पर्याप्त क्लासरूम नहीं है. 10% स्कूलों में बिजली कनेक्शन नहीं है. 56% स्कूलों में शौचालय नहीं है. शिक्षा के क्षेत्र में ये बंगाल की स्थिति है.
बंगाल में राजनीतिक हिंसा चरम पर : अमित शाह
अमित शाह ने कहा है कि बंगाल में राजनीतिक हिंसा चरम पर है. 300 से ज्यादा भाजपा के कार्यकर्ताओं की हत्या की गयी है. भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या के मामले की जांच में एक इंच भी प्रोग्रेस कहीं दिखाई नहीं पड़ती है.
Tweet
हिंसा का जवाब लोकतांत्रिक तरीके से देंगे, बंगाल सरकार को परास्त करेंगे
अमित शाह ने कहा है कि भाजपा के कार्यकर्ताओं ने तय किया है कि हिंसा का जवाब हम लोकतांत्रिक तरीकों से देंगे. बंगाल में आने वाले चुनाव में इस सरकार को हम परास्त करके दिखायेंगे.
Tweet
जेपी नड्डा पर हमले के मुद्दे पर बोले अमित शाह
भारत के सबसे बड़े दल भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पर ये हमला केवल भाजपा के अध्यक्ष पर हमला नहीं है, बल्कि बंगाल के अंदर लोकतंत्र के की व्यवस्था पर हमला है. इसकी संपूर्ण जिम्मेदारी तृणमूल कांग्रेस की सरकार की, तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की है.
भाजपा अपने कदम पीछे नहीं लेगी : अमित शाह
मैं आज इस प्रेस वार्ता के माध्यम से तृणमूल कांग्रेस के सभी नेताओं को बताना चाहता हूं कि आप गलतफहमी में मत रहिए कि इस प्रकार के हमले से से भाजपा की गति, भाजपा का कार्यकर्ता रुकेगा या भाजपा अपने कदम पीछे लेगी।
जितना हिंसा करोगे, भाजपा उतनी मजबूत होगी
जितना हिंसा का वातावरण बनायेंगे, उतना ही भाजपा और मजबूती के साथ बंगाल में अपने आप को मजबूत करने का परिश्रम करेगी.
Amit Shah Press Conference LIVE: अमित शाह ने अपने पश्चिम बंगाल की दो दिन की यात्रा के आखिरी दिन बोलपुर में संवाददाताओं को संबोधित किया. उन्होंने ममता बनर्जी और तृणमूल कांग्रेस को चेतावनी दी कि वह जितना भाजपा कार्यकर्ताओं पर हमला करेगी, पार्टी उतनी ही मजबूती के साथ बंगाल परिश्रम करेगी. उन्होंने जेपी नड्डा के काफिले पर हुए हमले की भी निंदा की. केंद्रीय गृह मंत्री ने बोलपुर में मेगा रोड शो करने के बाद संवाददाताओं से कहा कि देश भर में सभी पार्टियों को अपने कार्यक्रम का अधिकार होना चाहिए. भयमुक्त माहौल देना राज्य सरकार का काम है. उन्होंने कहा कि जितना इस प्रकार की हिंसा का वातावरण वे लोग बनायेंगे, भाजपा उतनी ही मजबूत होगी. उन्होंने कहा कि भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा पर हुआ हमला किसी नेता पर नहीं, बल्कि बंगाल के लोकतंत्र पर हमला था. अमित शाह की बंगाल यात्रा से जुड़ी हर अपडेट के लिए बने रहें प्रभात खबर (prabhatkhabar.com) के साथ.
Posted By : Mithilesh Jha