23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Amit Shah Rally Today VIDEO: मेदिनीपुर में बंगाल विजय के संकल्प के साथ अमित शाह ने लगाये जय श्री राम के नारे, 20 दिसंबर को बोलपुर में करेंगे रोड शो

Amit Shah Rally Today VIDEO: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने मेदिनीपुर (Medinipur) की रैली में आगामी विधानसभा चुनाव में जीत के संकल्प के साथ ‘जय श्री राम’ (Jai Sri Ram) और ‘भारत माता की जय’ (Bharat Mata Ki Jai) के नारे लगाये. विशाल जनसमूह के बीच तृणमूल कांग्रेस (TMC) के एक सांसद और कम्युनिस्ट पार्टी (Communist Party), कांग्रेस (Congress) और तृणमूल (Trinamool Congress) के 9 विधायक शनिवार को भाजपा में शामिल हुए. शुभेंदु अधिकारी (Suvendu Adhikari) समेत आधा दर्जन तृणमूल विधायकों ने भाजपा का झंडा थामा. अमित शाह रविवार (20 दिसंबर) को बोलपुर (Bolpur) में रोड शो (Road Show) करेंगे. अमित शाह की बंगाल यात्रा से जुड़ी हर अपडेट के लिए बने रहें प्रभात खबर (prabhatkhabar.com) के साथ.

लाइव अपडेट

5 साल में हम बंगाल को सोनार बांग्ला बनायेंगे : भाजपा

कम्युनिस्ट पार्टी, कांग्रेस और तृणमूल छोड़कर भाजपा में आये सभी नेता और कार्यकर्ताओं का अमित शाह ने पार्टी में स्वागत किया. बंगाल की जनता से आह्वान किया कि आपने तीन दशक तक कांग्रेस को मौका दिया. कम्युनिस्टों को 34 साल मौका दिया. ममता दीदी को 10 साल दिये. 5 साल भाजपा को दे दीजिए, हम बंगाल को सोनार बांग्ला बनायेंगे.

ममता के राज में भ्रष्टाचार बढ़ा : अमित शाह

मोदी जी ने गरीबों के लिए जो अनाज भेजा था, उसे तृणमूल के गुंडे चट कर गये. गरीबों को कुछ नहीं मिला. ममता दीदी आपको शर्म आनी चाहिए. गरीबों का अनाज आपकी पार्टी के लोग खा जाते हैं.

बंगाल में विकास नहीं हुआ, तोलाबाजी बढ़ी, भ्रष्टाचार बढ़ा : अमित शाह

आपने बंगाल के विकास का वादा किया था. विकास तो नहीं हुआ. तोलाबाजी बढ़ गयी. गुंडों को शरण मिल गयी. आपने भ्रष्टाचार मिटाने का वादा किया था, लेकिन मोदीजी ने केंद्र से जो बंगाल के विकास के लिए पैसे भेजे थे, तृणमूल के गुंडों की जेब में चले गये.

ममता दीदी, कान खोलकर सुन लो, 200 से ज्यादा सीटों के साथ भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी

दीदी, कान खोलकर सुन लो, लाखों लोगों की हाजिरी में कहने आया हूं कि विधानसभा चुनाव के परिणाम देख लेना. 200 से ज्यादा सीटों के साथ भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी.

तृणमूल कांग्रेस को उखाड़ फेंकने का आह्वान

अमित शाह ने किया तृणमूल कांग्रेस को उखाड़ फेंकने का आह्वान

ममता के रहते बंगाल के लोगों को आयुष्मान भारत योजना का लाभ नहीं मिलेगा

ममता के रहते बंगाल के लोगों को आयुष्मान भारत योजना का लाभ नहीं मिलेगा

बंगाल के किसानों को मोदी जी के 6000 रुपये क्यों नहीं मिलते.

आपको बंगाल के करोड़ों भाई-भतीजा के भविष्य के बारे में नहीं दिखता, सिर्फ अपने भतीजे को मुख्यमंत्री बनाना है, यही दिखता है.

चुनाव आते-आते आप अकेली रह जायेंगी ममता दीदी : अमित शाह

अमित शाह ने कहा है कि पश्चिम बंगाल चुनाव 2021 आते-आते ममता दीदी अकेली रह जायेंगी.

तृणमूल कांग्रेस, माकपा, भाकपा और कांग्रेस के अच्छे लोग आज भाजपा में शामिल हो रहे हैं.

खुदीराम बोस और ईश्वरचंद्र विद्यासागर की धरती को नमन करता हूं : अमित शाह

मेदिनीपुर के स्कूल एंड कॉलेज ग्राउंड में अमित शाह का संबोधन शुरू

मंच पर आ गये हैं अमित शाह

मेदिनीपुर मैदान से शुभेंदु ने भरी हुंकार : बंगाल से तोलाबाज ‘भाईपो’ को हटाओ

मेदिनीपुर मैदान से शुभेंदु ने ममता बनर्जी और तृणमूल कांग्रेस सरकार के खिलाफ हुंकार भरी. उन्होंने कहा कि वह जिस पार्टी में रहते हैं, पूरी निष्ठा से उसके साथ काम करते हैं. उन्होंने कहा, बंगाल से तोलाबाज ‘भाईपो’ को हटाओ. बंगाल से तृणमूल को हटाओ. उन्होंने वंदेमातरम और भारत माता की जय के नारे लगाये.

बंगाल का विकास करना है, तो नरेंद्र मोदी और भाजपा के हाथों में राज्य की कमान देनी ही होगी : शुभेंदु

दिलीप घोष का हाथ पकड़े अमित शाह की मंच पर पहुंचे शुभेंदु अधिकारी

मेदिनीपुर में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष के हाथ में हाथ डालकर तृणमूल के बागी नेता शुभेंदु अधिकारी अमित शाह के मंच पर पहुंचे. मंच पर जाकर उन्होंने भारत माता की जय के नारे लगाये. इसके बाद वहां उपस्थित जनसमूह को प्रणाम किया.

शुभेंदु ने समर्थकों को लिखी चिट्ठी

श्री अधिकारी ने कहा कि हम सबको मिलकर एक नया रास्ता अपनाना होगा. उस रास्ते पर एक साथ आगे बढ़ना होगा. उम्मीद है कि आपलोग मेरा साथ देंगे. तीन दशक पहले जिन आदर्शों के साथ मैंने लड़ाई शुरू की थी, उसे आगे बढ़ाऊंगा.

10 साल में बंगाल में नहीं हुआ कोई बदलाव

शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि पिछले 10 साल में कोई परिवर्तन नहीं हुआ. आज हम मुश्किल वक्त से गुजर रहे हैं. हमें कड़े फैसले लेने होंगे. राज्य के विकास के लिए एक रास्ता चुनना होगा. इसलिए मैंने सरकार और पार्टी के सभी पद छोड़ दिये. श्री अधिकारी ने कहा कि 10 साल तक सत्ता में रहने के बाद अब दुआरे सरकार जैसी योजना शुरू करनी पड़ रही है.

कार्यकर्ताओं ने पार्टी को खड़ा किया

शुभेंदु ने कहा कि जमीनी स्तर के नेताओं ने थोड़ा-थोड़ा काम करके पार्टी को खड़ा किया. जिन लोगों ने पार्टी को खड़ा किया, उन्हें महत्व नहीं दिया गया. व्यक्तिगत स्वार्थ में लिप्त लोगों को पार्टी में महत्व दिया गया. राज्य की जनता को सच्चाई बतानी होगी. उनके भले के लिए काम करना होगा. राज्य की जनता को तय करना है कि वे क्या करेंगे.

बोले शुभेंदु : हम नये रास्ते पर बढ़ेंगे, तीन दशक पहले जो लड़ाई शुरू की थी, जारी रखेंगे

तृणमूल कांग्रेस के बागी नेता शुभेंदु अधिकारी ने शनिवार को अपने समर्थकों से कहा कि हम मिलकर एक साथ नये रास्ते पर चलेंगे. आगे बढ़ेंगे. तीन दशक पहले जो लड़ाई शुरू की थी, उसे जारी रखेंगे. शुभेंदु ने तृणमूल कांग्रेस के अपने समर्थकों को संबोधित एक पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने कहा है कि पिछले 10 साल में कोई बदलाव नहीं आया.

अमित शाह के साथ मंच पर शुभेंदु अधिकारी

अमित शाह के साथ मंच पर विराजमान हुए तृणमूल के बागी नेता शुभेंदु अधिकारी. केंद्रीय गृह मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने किया स्वागत.

बालीजुड़ी के किसान सनातन सिंह के घर अमित शाह के भोजन का ये है मेनू

मेदिनीपुर के बालीजुड़ी गांव के किसान सनातन सिंह के मकान में अमित शाह के दोपहर के भोजन का इंतजाम किया गया था. भोजन में सलाद के अलावा भात, रोटी, पोस्तो मिला खसला साग, लाऊ-मूंग दाल, सुक्तो, ढेंड़स, उच्छे एवं पटल की भुजिया, फूल गोभी की सब्जी, दही, मिठाई, पापड़ एवं चटनी.

ये 9 विधायक भाजपा में हो रहे हैं शामिल

अमित शाह की मेदिनीपुर रैली में कम से कम 9 विधायक भाजपा में शामिल होने जा रहे हैं. इनमें आधा दर्जन तृणमूल कांग्रेस के टिकट पर चुनाव जीते थे. इनके नाम शीलभद्र दत्त, बनश्री माइती, विश्वजीत कुंडू, दीपाली विश्वास, सूकरा मुंडा, सैकत पांजा हैं. भाकपा के अशोक डिंडा, माकपा की तापसी मंडल और कांग्रेस के सुदीप मुखोपाध्याय भी भाजपा का झंडा थाम लेंगे.

माकपा के टिकट पर जीतीं दीपाली विश्वास ने तृणमूल से नाता तोड़ा

वर्ष 2016 में माकपा के टिकट पर विधानसभा चुनाव जीतने वाली दीपाली विश्वास ने तृणमूल कांग्रेस से नाता तोड़ लिया है. विधानसभा चुनाव जीतने के बाद 21 जुलाई, 2016 को वह तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गयीं थीं. 19 दिसंबर, 2020 को वह भाजपा में शामिल होने जा रही हैं.

अमित शाह महामाया मंदिर पहुंचे

भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मेदिनीपुर के महामाया मंदिर पहुंच गये हैं.

अमित शाह की रैली के लिए बने मुख्य मंच पर लॉकेट चटर्जी, अर्जुन सिंह, सौमित्र खान व अन्य

अमित शाह की रैली के लिए बने मुख्य मंच पर लॉकेट चटर्जी, अर्जुन सिंह, सौमित्र खान व अन्य भाजपा नेता पहुंच गये हैं.

तमलूक, पांशकुड़ा, हल्दिया के भी नेता थामेंगे भाजपा का झंडा, मंच पर पहुंचे

अमित शाह की रैली में तमलूक, पांशकुड़ा, हल्दिया के कई पार्षद भी भाजपा में शामिल होंगे. ये लोग उस मंच पर पहुंच गये हैं, जिस मंच पर भाजपा में शामिल होने वाले नेता मौजूद हैं.

अमित शाह की रैली के लिए बने मंच के दोनों ओर बने हैं एक-एक मंच

अमित शाह की रैली के लिए बने मुख्य मंच के दोनों ओर एक-एक मंच बने हुए हैं. मुख्य मंच के बायीं ओर जो मंच बना है, उस पर 42 कुर्सियां रखी हैं. जो नेता (सांसद, विधायक, मंत्री आदि) आज भाजपा में शामिल होने वाले हैं, वे लोग इस मंच पर बैठेंगे. मुख्य मंच पर अमित शाह अन्य दलों के नेताओं को भाजपा का झंडा देंगे. मुख्य मंच पर अमित शाह के अलावा भाजपा के केंद्रीय एवं राज्य स्तर के नेता मौजूद रहेंगे.

भाजपा में शामिल होंगे टीएमसी, कांग्रेस और माकपा के विधायक एवं सांसद

अल्पसंख्यक समुदाय के 6 विधायक-सांसद भाजपा में शामिल होंगे

अमित शाह की मौजूदगी में शनिवार (19 दिसंबर) को पश्चिम बंगाल में अल्पसंख्यक समुदाय के 6 विधायक एवं सांसद भारतीय जनता पार्टी में शामिल होंगे. भाजपा का झंडा थामने वाले नेताओं में तृणमूल सांसद सुनील मंडल, पूर्व सांसद तशरथ तिर्की, उत्तर कांथी की विधायक बनश्री माइती, हल्दिया की विधायक तापसी मंडल, पुरुलिया के विधायक, कालना के विधायक विश्वजीत कुंडू, पूर्व बर्दवान के विधायक सैकत पांजा, बैरकपुर के विधायक शीलभद्र दत्त, गाजोले की विधायक दीपाली विश्वास, पूर्व मंत्री श्यामा प्रसाद मुखोपाध्याय, कर्नल दीप्तांशु चौधरी और कांग्रेस नेता सन्मय बंद्योपाध्याय शामिल हैं.

मंच पर पहुंचने लगे नेता

Amit Shah Rally Today Video: मेदिनीपुर में बंगाल विजय के संकल्प के साथ अमित शाह ने लगाये जय श्री राम के नारे, 20 दिसंबर को बोलपुर में करेंगे रोड शो
Amit shah rally today video: मेदिनीपुर में बंगाल विजय के संकल्प के साथ अमित शाह ने लगाये जय श्री राम के नारे, 20 दिसंबर को बोलपुर में करेंगे रोड शो 1

मेदिनीपुर में आयोजित अमित शाह की रैली के लिए बने मंच पर नेता पहुंचने लगे हैं. थोड़ी देर बाद अमित शाह भी मंच पर पहुंचेंगे और तृणमूल एवं लेफ्ट पार्टी के कई विधायक एवं नेता भाजपा का झंडा थामेंगे.

तृणमूल विधायक दीपाली विश्वास भी भाजपा में जा रही हैं

गाजोले की तृणमूल विधायक दीपाली विश्वास भी भाजपा में शामिल होंगी. दीपाली ने कहा कि तृणमूल में रहकर क्षेत्र का विकास नहीं कर पा रही थी. इसलिए पार्टी छोड़ रही हूं.

खुदीराम बोस की मौसी के घर पहुंचे अमित शाह

खुदीराम बोस की मौसी के मकान में पहुंचे अमित शाह. खुदीराम बोस, राम प्रसाद बिस्मिल्ल की तारीफ की.

अमित शाह की रैली से पहले पूर्व मेदिनीपुर के पटाशपुर एवं खेजुरी में तनाव

अमित शाह की मेदिनीपुर में होने वाली रैली से पहले पूर्वी मेदिनीपुर के पटाशपुर एवं खेजुरी में तनाव उत्पन्न हो गया है. भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को मेदिनीपुर जाने से रोका गया. आरोप है कि तृणमूल के कार्यकर्ताओं ने भाजपा समर्थकों के साथ मारपीट की है. बताया गया है कि पटाशपुर के आलमचक बेलदा गांव से भाजपा कर्मी रवाना हो रहे थे, उन्हें तृणमूल समर्थकों ने रोका. मारपीट भी की. उनकी मोटरसाइकिल को तोड़ा गया. दूसरी तरफ, खेजुरी में शुभेंदु के समर्थन में लगे पोस्टर फाड़ दिये गये. आरोपों से तृणमूल ने इनकार किया है.

शुभेंदु अधिकारी भी भारतीय जनता पार्टी में शामिल होंगे, अमित शाह की रैली में शामिल होने के लिए घर से निकले

Amit Shah Rally Today Video: मेदिनीपुर में बंगाल विजय के संकल्प के साथ अमित शाह ने लगाये जय श्री राम के नारे, 20 दिसंबर को बोलपुर में करेंगे रोड शो
Amit shah rally today video: मेदिनीपुर में बंगाल विजय के संकल्प के साथ अमित शाह ने लगाये जय श्री राम के नारे, 20 दिसंबर को बोलपुर में करेंगे रोड शो 2

तृणमूल कांग्रेस के बागी मंत्री शुभेंदु अधिकारी भी भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने जा रहे हैं. वह अपने घर से निकल चुके हैं और थोड़ी ही देर में मेदिनीपुर के स्कूल एंड कॉलेज ग्राउंड में पहुंचेंगे, जहां केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की रैली होने वाली है. इसी रैली में शुभेंदु अधिकारी समेत कई विधायक भाजपा का दामन थामेंगे.

अमित शाह मेदिनीपुर पहुंचे

Amit Shah Rally Today Video: मेदिनीपुर में बंगाल विजय के संकल्प के साथ अमित शाह ने लगाये जय श्री राम के नारे, 20 दिसंबर को बोलपुर में करेंगे रोड शो
Amit shah rally today video: मेदिनीपुर में बंगाल विजय के संकल्प के साथ अमित शाह ने लगाये जय श्री राम के नारे, 20 दिसंबर को बोलपुर में करेंगे रोड शो 3

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मेदिनीपुर पहुंच गये हैं. हेलीपैड पर हेलीकॉप्टर से उतरने के बाद उन्होंने लोगों का अभिवादन किया. उन्हें देखने के लिए हेलीपैड पर भारी संख्या में लोग पहुंचे थे.

कई विधायकों को लेकर मेदिनीपुर रवाना हुआ 25 कारों का काफिला

अमित शाह की रैली से पहले कोलाघाट स्थित गेस्टहाउस से 25 कारों का काफिला मेदिनीपुर के लिए रवाना हुआ. बताया जा रहा है कि कारों के इस काफिले में कई विधायक हैं. सूत्रों की मानें, तो गेस्ट हाउस में हल्दिया की माकपा विधायक तापसी मंडल, कांथी उत्तर की तृणमूल विधायक बनश्री माइती, तमलूक के माकपा विधायक अशोक डिंडा, बैरकपुर के तृणमूल विधायक शीलभद्र दत्त के अलावा कई और लोग मौजूद थे. इन लोगों के साथ पूर्व मंत्री श्यामा प्रसाद मुखर्जी भी गेस्ट हाउस में थे.

अमित शाह की रैली में भाजपा का दामन थामेंगे शीलभद्र दत्त

तृणमूल कांग्रेस से इस्तीफा देने वाले शीलभद्र दत्त भी भाजपा में शामिल होने जा रहे हैं. मेदिनीपुर में अमित शाह की रैली में शीलभद्र भी मौजूद रहेंगे. बैरकपुर के विधायक शीलभद्र ने खुद कहा है कि तृणमूल कांग्रेस से मतभेद की वजह से वह भाजपा में शामिल हो रहे हैं.

शाह की रैली में ‘कुशासन हटाओ-गणतंत्र बचाओ’ और ‘आर नॉय अन्याय’ का नारा

Amit Shah Rally Today Video: मेदिनीपुर में बंगाल विजय के संकल्प के साथ अमित शाह ने लगाये जय श्री राम के नारे, 20 दिसंबर को बोलपुर में करेंगे रोड शो
Amit shah rally today video: मेदिनीपुर में बंगाल विजय के संकल्प के साथ अमित शाह ने लगाये जय श्री राम के नारे, 20 दिसंबर को बोलपुर में करेंगे रोड शो 4

कुछ ही देर में गृह मंत्री अमित शाह मेदिनीपुर में एक रैली को संबोधित करेंगे. रैली के लिए बनाये गये मंच पर लगे पोस्टर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ-साथ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष के बड़े फोटो लगे हैं. मंच पर दो नारे दिख रहे हैं : ‘कुशासन हटाओ-गणतंत्र बचाओ’ और ‘आर नॉय अन्याय’.

पोस्टरों में पीएम मोदी, अमित शाह, जेपी नड्डा और दिलीप घोष

मेदिनीपुर में अमित शाह की हाई वोल्टेज रैली की तैयारी पूरी हो चुकी है. भारी संख्या में समर्थक मैदान में पहुंच गये हैं. मंच पर लगे बैनर में बंगाल की जनता से ममता बनर्जी की सरकार को उखाड़ फेंकने की अपील की गयी है. पोस्टरों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ-साथ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष की भी तस्वीर है.

मेदिनीपुर में मंच सजकर तैयार, भारी संख्या में पहुंचे समर्थकों को अमित शाह का इंतजार

Amit Shah Rally Today Video: मेदिनीपुर में बंगाल विजय के संकल्प के साथ अमित शाह ने लगाये जय श्री राम के नारे, 20 दिसंबर को बोलपुर में करेंगे रोड शो
Amit shah rally today video: मेदिनीपुर में बंगाल विजय के संकल्प के साथ अमित शाह ने लगाये जय श्री राम के नारे, 20 दिसंबर को बोलपुर में करेंगे रोड शो 5

मेदिनीपुर के स्कूल एंड कॉलेज ग्राउंड में अमित शाह की जनसभा के लिए मंच सजकर तैयार हो चुका है. भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मैदान में पहुंच चुके हैं. हजारों कार्यकर्ताओं को अमित शाह के आने का इंतजार है.

अटकलों को लगा विराम, आज ही भाजपा में शामिल होंगे तृणमूल विधायक विश्वजीत कुंडू

तमाम अटकलों को विराम लग गया है. तृणमूल कांग्रेस के कालना के विधायक विश्वजीत कुंडू आज ही भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो जायेंगे. अमित शाह की रैली में शामिल होने के लिए वह मेदिनीपुर रवाना हो चुके हैं. विधायक का दावा है कि तृणमूल कांग्रेस की ओर से उनके पार्टी में बने रहने संबंधी गलत दावा किया गया. ज्ञात हो कि सौगत रॉय ने कहा था कि विश्वजीत कुंडू पार्टी नहीं छोड़ रहे हैं.

मेदिनीपुर में हबीबपुर के सिद्धेश्वरी मंदिर में पूजा करेंगे अमित शाह

अमित शाह मेदिनीपुर के हबीबपुर स्थित सिद्धेश्वरी मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे. करीब 550 साल पुराने इस काली मंदिर में गृह मंत्री के आगमन की सूचना के बाद मंदिर और इसके आसपास सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. मंदिर के पुरोहित और सेवादार सुबह से ही मंदिर में मौजूद हैं. सभी को अमित शाह के मेदिनीपुर और इस पुरातन मंदिर में आने का इंतजार है.

अमित शाह मेदिनीपुर रवाना

केंद्रीय गृह मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अमित शाह न्यूटाउन से कोलकाता स्थित एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गये हैं. वहां से वह मेदिनीपुर जायेंगे.

एनआइए के साथ अमित शाह की बैठक

कोलकाता के न्यूटाउन स्थित एक होटल में अमित शाह ने नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) के साथ वर्चुअल बैठक की. खबर है कि उन्होंने एनआइए के अधिकारियों के साथ मीटिंग में उन मामलों की स्टेटस रिपोर्ट के बारे में जानकारी ली, जिसकी जांच एजेंसी कर रही है.

Amit Shah Rally Today Live: कोलकाता/खड़गपुर : पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव 2021 से पहले अमित शाह की जनसभा में तृणमूल कांग्रेस से बगावत करने वाले जंगलमहल के सबसे बड़े नेता शुभेंदु अधिकारी के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल होने और अमित शाह के साथ मंच पर होने पर सस्पेंस है. कल तक यह पक्का माना जा रहा था कि शुभेंदु अधिकारी मेदिनीपुर के स्कूल एंड कॉलेज ग्राउंड में आयोजित जनसभा में अमित शाह के मंच पर मौजूद रहेंगे और अपने समर्थकों के साथ भाजपा का दामन थाम लेंगे. लेकिन, शनिवार (19 दिसंबर) की सुबह से मेदिनीपुर में इस बात की चर्चा शुरू हो गयी है कि वह संभवत: अमित शाह के साथ मंच पर नहीं होंगे. बताया जा रहा है कि विधानसभा के स्पीकर विमान बनर्जी की ओर से उनका इस्तीफा नामंजूर किये जाने की वजह से यह स्थित उत्पन्न हुई है. ज्ञात हो कि अमित शाह एक बजे के बाद मेदिनीपुर पहुंचेंगे और करीब 2:30 बजे वह जनसभा को संबोधित करने के लिए मेदिनीपुर के स्कूल एंड कॉलेज ग्राउंड में पहुंचेंगे. अमित शाह की मेदिनीपुर रैली से जुड़ी एक-एक अपडेट के लिए बने रहें प्रभात खबर के साथ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें