Aligarh News: बुआ-बबुआ पर अमित शाह ने साधा निशाना, कहा- पहले पुलिस गुंडे से डरती थी, अब पुलिस से गुंडे…

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज कल्याण सिंह के नाती संदीप सिंह के लिए वोट मांगने आज अलीगढ़ पहुंचे. यहां उन्होंने जनसभा के दौरान बाबूजी कल्याण सिंह को याद किया और बुआ-बबुआ पर जमकर तंज कसे.

By Prabhat Khabar News Desk | February 2, 2022 5:56 PM

Aligarh News: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर सियासी गहमागहमी तेज हो चुकी है. सात चरणों में होने वाले विधानसभा चुनाव 2022 के नतीजे 10 मार्च को निकलेंगे. इसी को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) कल्याण सिंह के नाती संदीप सिंह के लिए वोट मांगने आज अलीगढ़ पहुंचे. यहां उन्होंने जनसभा के दौरान बाबूजी कल्याण सिंह को याद किया और बुआ-बबुआ पर जमकर तंज कसे.

बीजेपी के गढ़ अतरौली पहुंचे अमित शाह

कल्याण सिंह के नाती, प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री और अतरौली से भाजपा प्रत्याशी संदीप सिंह के लिए वोट मांगने को लेकर पहले तो केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह अलीगढ़ के अतरौली तहसील स्थित केएमबी इंटर कॉलेज पहुंचे. जहां जनसभा के संबोधन में उन्होंने कल्याण सिंह की यादों को ताजा किया. बाद में बुआ और बबुआ की सरकारों पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने फिर से योगी सरकार लाने की अपील भी की.

बाबूजी कल्याण सिंह को अमित शाह ने किया याद

अतरौली विधानसभा को कल्याण सिंह का गढ़ माना जाता है, यहां से कल्याण सिंह स्वयं 10 साल, उनकी पुत्रवधू प्रेमलता देवी एक बार और नाती संदीप सिंह भी एक बार विधायक चुने जा चुके हैं. जनसभा में अमित शाह ने कल्याण सिंह को याद करते हुए कहा कि गुजरात से मुझे यहां प्रभारी बनाकर भेजा था, इतना बड़ा प्रदेश था, पता नहीं क्या होगा, कैसे होगा. मैने बाबू जी से समय मांगा, बाबू जी के साथ भोजन किया. उन्होंने बेटे की तरह अंगुली पकड़कर सिखाया. बाबू जी ने बिना बांटे पिछड़ा समाज को उसका अधिकार दिया. एक समय आया कि सीएम की कुर्सी चाहिए या राम मंदिर चाहिए, तो उन्होंने कुर्सी पसंद नहीं किया और इस्‍तीफा दे दिया.

Also Read: टिकट न मिलने से नाराज निवर्तमान विधायक अजय कुमार ने BJP को कहा अलविदा, बोले- दुख के साथ पार्टी छोड़…
बुआ-बबुआ पर जमकर साधा निशाना

अमित शाह ने सपा-बसपा पर निशाना साधते हुए कहा कि बुआ, भतीजा, सपा बसपा प्रदेश का भला नहीं कर सकती. इन्होंने बीमारू प्रदेश बनाया. अब गरीब के घर में टॉयलेट है, हर घर में बिजली है. पहले अखिलेश और बसपा के सरकार में गुंडे बदमाश करते थे, पहले पुलिस गुंडे से डरती थी, अब पुलिस से गुंडे डरते हैं. अब माफिया पलायन कर रहे हैं. अब गुंडे जेल में हैं या प्रदेश से बाहर हैं.

कमल पर सवार होकर आई महालक्ष्मी

अमित शाह ने मोदी और योगी सरकार का गुणगान करते हुए कहा कि कोरोना आया, तो गरीबों के सामने खाने के लाले थे, यह कमल का फूल नहीं है. महालक्ष्मी कमल पर सवार होकर उनके घर आई है. पहले सपा बसपा की सरकार चलती थी, इन्हें राजा महेंद्र प्रताप के नाम यूनिवर्सिटी की याद नहीं आई. सीएम ने पीएम के हाथों इनकी नींव रखवाई.

बुआ-बबुआ ने लगवाया अलीगढ़ की फैक्ट्रियों में ताला

अमित शाह ने अलीगढ़ के ताले का जिक्र करते हुए कहा कि गुजरात में लोग कहते हैं कि अलीगढ़ का ताला लेकर आओ, बुआ बबुआ ने अलीगढ़ की फैक्टियों पर ताला लगाया था. लेकिन, हमने फैक्ट्रियां खोली हैं. अब राहुल बाबा आएं हैं. उन्हें पता नहीं है कि खरीफ की फसल क्या होती है. वह कहते हैं कि आलू की फैक्ट्री लगा देंगे, क्या आलू फैक्ट्री में होता है.

Also Read: कांग्रेस महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे पर केस दर्ज, वाहन से मिला था प्रियंका-सोनिया के फोटो लगा पंपलेट

रिपोर्ट- चमन शर्मा, अलीगढ़

Next Article

Exit mobile version