18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंगाल यात्रा के दौरान शांतिनिकेतन में रवींद्रनाथ टैगोर की कुर्सी पर बैठ गये थे अमित शाह! तृणमूल ने किया प्रदर्शन का एलान

क्या पश्चिम बंगाल यात्रा (West Bengal Visit of Amit Shah) के दौरान देश के गृह मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के वरिष्ठ नेता अमित शाह Amit Shah) शांतिनिकेतन (Shantiniketan) में कवि गुरु रवींद्रनाथ टैगोर (Rabindra Nath Tagore) की कुर्सी पर बैठ गये थे? विश्वविद्यालय (Visva Bharati Universtiyt) के अधिकारियों ने इसकी पुष्टि नहीं की है, लेकिन तृणमूल (All India Trinamool Congress) ने इस मामले में विरोध प्रदर्शन करने का एलान कर दिया है.

कोलकाता : क्या पश्चिम बंगाल यात्रा के दौरान देश के गृह मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अमित शाह शांतिनिकेतन में कवि गुरु रवींद्रनाथ टैगोर की कुर्सी पर बैठ गये थे? विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने इसकी पुष्टि नहीं की है, लेकिन तृणमूल ने इस मामले में विरोध प्रदर्शन करने का एलान कर दिया है.

सोशल मीडिया पर इस तरह की खबरें थीं कि केंद्रीय मंत्री के शांतिनिकेतन दौरे के लिए घंटा घर को उतार लिया गया था और आरोप लगे कि अमित शाह यहां टैगोर की कुर्सी पर बैठ गये थे. इसके बाद ही तृणमूल कांग्रेस ने किसी भाजपा नेता का नाम लिये बगैर दावा किया कि पश्चिम बंगाल के बाहर के कुछ ‘पर्यटक’ रवींद्रनाथ टैगोर से जुड़े स्थानों पर आ रहे हैं और ऐसे कृत्य कर रहे हैं, जिनसे गुरुदेव के अनुयायियों की भावनाएं आहत हो रही हैं.

उन्होंने कहा, ‘यह बात दिमाग में रखनी चाहिए कि गुरुदेव की कुर्सी पर बैठकर कोई टैगोर नहीं बन सकता. हम ऐसे आचरण के खिलाफ पुरजोर प्रदर्शन करेंगे.’ बारासात से तृणमूल कांग्रेस की सांसद काकोली घोष दस्तीदार ने यहां कहा कि पार्टी भाजपा नेताओं के ऐसे कृत्यों के खिलाफ पुरजोर प्रदर्शन करेगी.

Also Read: Arunachal Pradesh Defection News: कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को दी सलाह, भाजपा से सावधान रहें

उन्होंने कहा, ‘कुछ पर्यटक राज्य में और विश्व भारती जैसे स्थानों पर आ रहे हैं, जिन्हें बंगाल की संस्कृति का पता नहीं है. हाल ही में एक ऐसे शख्स रवींद्र भवन के दौरे पर आये और टैगोर की कुर्सी पर ही बैठ गये. उनके मन में इतिहास, धरोहरों और परंपराओं के लिए कोई सम्मान नहीं है.’

उधर, भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अनुपम हाजरा ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि ममता बनर्जी ने पर्यटक और बाहरी के विचार को जन्म दिया है और तृणमूल कांग्रेस ने बंगाल का रास्ता तैयार करने में श्यामा प्रसाद मुखर्जी की भूमिका को भुला दिया. केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा नेता अमित शाह पिछले सप्ताह विश्व भारती गये थे और रवींद्र भवन तथा उपासना गृह जैसे ऐतिहासिक भवनों में भी गये.

Also Read: जादवपुर विश्वविद्यालय के छात्रों से बोले बंगाल के शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी, अधिकारियों का घेराव करना छोड़ दें

Posted By : Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें