West Bengal Election 2021: बंगाल में CAA लागू होकर रहेगा, जनवरी में मतुआ समुदाय के लोगों को संबोधित करेंगे गृह मंत्री अमित शाह
West Bengal Election 2021: भारत सरकार के गृह मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह 19 या 20 जनवरी, को मतुआ समुदाय के लोगों को संबोधित करेंगे. इस दौरान उन्हें स्थायी नागरिकता प्रदान करने की योजना के बारे में श्री शाह बतायेंगे. यह जानकारी भाजपा सांसद शांतनु ठाकुर ने बुधवार को दी.
कोलकाता : भारत सरकार के गृह मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह 19 या 20 जनवरी, को मतुआ समुदाय के लोगों को संबोधित करेंगे. इस दौरान उन्हें स्थायी नागरिकता प्रदान करने की योजना के बारे में भी श्री शाह बतायेंगे. यह जानकारी भाजपा सांसद शांतनु ठाकुर ने बुधवार को दी.
श्री ठाकुर ने साथ ही स्पष्ट किया कि नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) का विरोध करने वाली पार्टी तृणमूल कांग्रेस में वह कभी नहीं जायेंगे. हेस्टिंग्स स्थित भाजपा के केंद्रीय चुनाव कार्यालय में पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकुल रॉय के साथ संवाददाताओं को संबोधित करते हुए श्री ठाकुर ने ये बातें कहीं.
शांतनु ठाकुर ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से मीडिया में तरह-तरह की बातें हो रहीं थीं. जिस पार्टी ने सीएए लाया, दोनों सदनों में पास कराया और अब लागू करेगी, उसे छोड़कर मैं उस पार्टी में क्यों जाऊंगा, जिसने सीएए का विरोध किया है?
उल्लेखनीय है कि हाल के दिनों में शांतनु ठाकुर को भाजपा के कार्यक्रमों में नहीं देखा जा रहा था. बताया गया था कि सीएए को लागू नहीं किये जाने की वजह से वह नाराज चल रहे थे. इसके बाद तृणमूल कांग्रेस की ओर से कहा गया था कि शांतनु ठाकुर का उनकी पार्टी में स्वागत होगा.
भाजपा आलाकमान ने इसके बाद श्री ठाकुर से बात की और स्थिति को सामान्य किया. बुधवार को संवाददाता सम्मेलन में श्री ठाकुर ने कहा कि वह मतुआ समुदाय से संबंधित विभिन्न कार्यक्रमों में व्यस्त थे, इसलिए भाजपा के अन्य कार्यक्रमों में नहीं जा सके.
Also Read: पश्चिम बंगाल में सौरभ गांगुली होंगे भाजपा के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार? दिलीप घोष ने दिया ये जवाब
मतुआ के समर्थन से सीएम बनीं ममता बनर्जी
इस अवसर पर पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकुल रॉय ने कहा कि वर्ष 2011 में ममता बनर्जी मतुआ के समर्थन से सत्ता में आयीं थीं. सत्ता हासिल करने के बाद वह मतुआ समुदाय को भूल गयीं और उनके लिए कुछ नहीं किया. श्री रॉय ने कहा कि जनवरी में अमित शाह बंगाल आयेंगे और मतुआ समुदाय से संबंधित तथा सीएए संबंधित स्थिति को स्पष्ट करेंगे.
सीएए को जरूर लागू किया जायेगा
इसके साथ ही ठाकुरनगर स्टेशन, जो कि मतुआ बहुल इलाके में आता है, उसे विकसित करने के लिए रेल मंत्रालय को पत्र लिखे जाने की भी उन्होंने जानकारी दी. श्री रॉय ने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से सीएए जरूर लागू किया जायेगा.
Posted By : Mithilesh Jha